भारत समेत कई देशों के यूक्रेनी राजदूत बर्खास्त

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
➖➖➖➖➖➖➖➖
कीव – रूस से जारी जंग के बीच रूस पर युद्ध खत्म करने के लिये दबाव बनाने में असफल रहे यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने अपनी कूटनीति को नया रूप देते हुये भारत समेत 09 देशों के यूक्रेनी राजदूतों को बर्खास्त कर दिया है। जिन देशों से राजदूत हटाये गये हैं उसमें भारत के अलावा जर्मनी , श्रीलंका , बांग्लादेश , नेपाल , मालदीव , नॉर्वे , हंगरी और चेक गणराज्य शामिल हैं। जारी किये गये इस आदेश में अचानक लिये गये इस निर्णय का कोई ठोस कारण नहीं बताया गया है। इसके अलावा अब इन राजनयिकों की तैनाती कहां की जायेगी ? इसकी भी कोई जानकारी नहीं दी गई है। भारत में हिन्दी के जानकार यूक्रेन के राजदूत इगोर पोलिखा थे। इन्हें वर्ष 2014 में भारत भेजा गया था। रूस के यूक्रेन पर आक्रमण के बाद राजदूत पोलिखा भारत से हस्तक्षेप करने और यूक्रेन को मदद देने का आग्रह कर रहे थे।बताते चलें रूस द्वारा हमला किये जाने के बाद जेलेंस्की ने अपने राजदूतों से वैश्विक स्तर पर समर्थन जुटाने का आह्वान किया था। उन्होंने रूस का सामना करने के लिये विभिन्न देशों से हथियारों की आपूर्ति सुनिश्चित कराने के लिये प्रयास करने का भी निर्देश दिया था। लेकिन यूक्रेन को इस मामले में अपेक्षित सफलता नहीं मिली। उन्होंने अपने देश के राजनयिकों से भी दुनियां भर में यूक्रेन के लिये अंतर्राष्ट्रीय समर्थन और सैन्य सहायता को जुटाने का आग्रह किया है। माना जा रहा है कि इसी मिशन में फेल होने के कारण जेलेंस्की ने अपने राजदूतों को उनके पद से हटा दिया है। हालांकि इनके जगह पर अभी तक नये राजदूतों की नियुक्ति नहीं की गई है। उल्लेखनीय है कि चौबीस फरवरी को शुरू हुई जंग को चार माह से ज्यादा वक्त हो गया है। लेकिन रूसी सेना अभी तक यूक्रेन पर कब्जा नहीं कर सकी है।

Ravi sharma

Learn More →