भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक जारी , देर रात हो सकती है नामों की घोषणा

नईदिल्ली–लोकसभा चुनाव 2019 के लियए उम्मीदवारों पर आज फिर भाजपा में मंथन का दौर चल रहा है । इसी कड़ी में दिल्ली में भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शुरू चुकी है। वरिष्ठ भाजपा नेता सुषमा स्वराज,उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई नेता भाजपा दफ्तर पहुँच चुके हैं । पीएम नरेंद्र मोदी का पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने स्वागत किया । बैठक के बाद उम्मीदवारों के नाम सामने आ सकते हैं । हर किसी को भाजपा की उम्मीदवारों की सूची का इंतजार है।सूत्रों की मानें तो इस बार भाजपा कई मौजूदा सांसदों के टिकट काट सकती है । छत्तीसगढ़ के जारी सूची को अंतिम रूप देने के लिये राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह,नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक,प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी और प्रदेश संगठन प्रभारी पवन साय,प्रदेश प्रभारी अनिल जैन भी बैठक में मौजूद हैं ।
रिपोर्ट-अरविन्द तिवारी

Ravi sharma

Learn More →