बिहार में 57.86% फिसदी मतदान, मुजफ्फरपुर मे सबसे ज्यादा हुआ मतदान

पटना-बिहार के 5 जिलों में लोकसभा 2019 के पांचवें चरण का मतदान समाप्त हो गया।आज सुबह मतदान शुरू होने के पहले घंटे में सीतामढ़ी में 5%,मधुबनी में 2.5%,मुजफ्फरपुर में 3.58%, सारण में 4.25%,और हाजीपुर में 4% फीसदी मतदान हुआ था। उसके बाद सुबह नौ बजे तक बिहार में कुल 8.92 फीसदी मतदान हुआ जिसमें सीतामढ़ी में 7.2%,मधुबनी में 9.2%, मुजफ्फरपुर में 6.35%,सारण में 13% और हाजीपुर में 9% फीसदी मतदान हुआ।
सुबह 10 बजे तक बिहार में कुल 15 फीसदी मतदान हुआ जिसमें सीतामढ़ी में 15%,मधुबनी में 13%, मुजफ्फरपुर में 14.1%, सारण में 17 % और हाजीपुर में 16%फीसदी मतदान हुआ।
सुबह 11 बजे तक बिहार में कुल 20.95 फीसदी मतदान हुआ जिसमें सीतामढ़ी में 21%,मधुबनी में 18.25%, मुजफ्फरपुर में 23.58% सारण में 21% और हाजीपुर में 21% फीसदी वोट पड़े।
दोपहर 12 बजे तक बिहार में कुल 26.19 % फीसदी मतदान हुआ जिसमें सीतामढ़ी में 25%, मधुबनी में 25.85%,मुजफ्फरपुर में 26.28%,सारण में 29 %,और हाजीपुर में 25 % फीसदी मतदान हुआ।
दोपहर एक बजे तक बिहार में कुल 32.21 फीसदी मतदान हुआ जिसमें सीतामढ़ी में 32%, मधुबनी में 29.5%, मुजफ्फरपुर में 34%,सारण में 36 %,और हाजीपुर में 30% फीसदी मतदान हुआ।
दोपहर दो बजे तक बिहार में कुल 39.97 %फीसदी मतदान हुआ जिसमें सीतामढ़ी में 42.5%, मधुबनी में 36.25%, मुजफ्फरपुर में 38.42%, सारण में 44 %और हाजीपुर में 39% फीसदी मतदान हुआ।
दोपहर तीन बजे तक बिहार में कुल 44.28 %फीसदी मतदान हुआ जिसमें सीतामढ़ी में 44.6%, मधुबनी में 42.65%, मुजफ्फरपुर में 44.71%, सारण में 46% और हाजीपुर में 43.6% फीसदी मतदान हुआ। 4 बजे तक क्रमश: 47.00 %, 48.75 %, 48.65 %, 51.00
% एवं 47.00 % मतदाताओं ने वोट डाले।
शाम 5 बजे तक क्रमश: 53.40 %, 52.00 %, 56.38 %, 52.00 % एवं 51.00 % मतदाताओं ने वोट डाले।
लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवें चरण के तहत बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर एवं सारण में शाम 6 बजे तक क्रमश: 56.90 प्रतिशत, 55.50 प्रतिशत, 61.30 प्रतिशत, 57.72 प्रतिशत एवं 58.00 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले

टीम रिपोर्ट with मनीष तिवारी

Ravi sharma

Learn More →