बिहार बोर्ड परीक्षा 2020, इंटर और मैट्रिक परीक्षा के फॉर्म भरने की तिथी-

पटना-बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर और मैट्रिक परीक्षा के फॉर्म भरने की तारीख की घोषणा कर दी है. परीक्षार्थी 29 जून से 8 जुलाई तक इंटर परीक्षा 2020 का फॉर्म भर सकते हैं. वहीं मैट्रिक परीक्षा 2020 के लिए परीक्षा फॉर्म 1 जुलाई से 10 जुलाई तक भरे जाएंगे.
बिहार बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा 2020 में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के रजिस्ट्रेशन कार्ड में त्रुटि सुधार के लिए 1 से 7 जुलाई तक का मौका दिया है. इसके बाद सुधार का कोई अवसर नहीं दिया जाएगा.
आपको बता दे कि हाल ही में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 2019-20 सत्र में आयोजित होने वाली सभी परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान किया था.
2020 में इंटरमीडिएट की परीक्षा 3 फरवरी से शुरू होगी और यह 13 फरवरी तक चलेगी. इस तारीख के अंदर तीनों संकायों (आर्ट्स,कॉमर्स और साइंस) की परीक्षा होगी. वहीं,10 जनवरी से 22 जनवरी तक प्रायोगिक परीक्षा होगी. 2020 में 17 फरवरी से मैट्रिक की परीक्षा शुरू होगी. यह 25 फरवरी तक चलेगी. मैट्रिक की प्रैक्टिकल परीक्षा 20 जनवरी से शुरू होगी, जो 22 जनवरी तक चलेगी.

Ravi sharma

Learn More →