बावन मंत्रियों के साथ हुई योगी के दूसरी पारी की शुरुआत

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
➖➖➖➖➖➖➖➖
लखनऊ – अटल बिहारी बाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में योगी आदित्यनाथ ने आज उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर लगातार दूसरी बार शपथ लेकर एक नया इतिहास रच दिया। प्रदेश के महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सीएम योगी के साथ ही केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक को भी उत्तरप्रदेश के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलायी। केशव प्रसाद मौर्य को विधानसभा चुनाव हारने के बावजूद दोबारा उपमुख्यमंत्री बनाया गया जबकि पिछले उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा को हटाकर उनकी जगह ब्रजेश पाठक को उपमुख्यमंत्री नियुक्त किया गया है। ब्रजेश पाठक लखनऊ की कैंट विधानसभा सीट से विधायक चुने गये हैं और पिछली योगी सरकार में कानून मंत्री रहे हैं। योगी मंत्रिमंडल में पीएमओ में कार्यरत रहे पूर्व आईएएस अधिकारी अरविंद कुमार शर्मा को भी जगह दी गई है जबकि बीजेपी की सहयोगी पार्टी अपना दल एसके विधायक आशीष पटेल और निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद को भी कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। वहीं विधानसभा चुनाव से ठीक पहले उत्तराखंड के राज्यपाल पद से इस्तीफा देने वाली बेबी रानी मौर्य को भी कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ को मिलाकर कुल 53 मंत्रियों ने शपथ ली , इनमें से 16 ने कैबिनेट , 20 ने राज्यमंत्री और 14 ने राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) की शपथ ली। योगी मंत्रिमंडल में कुल सात क्षत्रिय , सात ब्राह्मण , तीन जाट और पांच महिलाओं को मंत्री बनाया गया है। वहीं योगी कैबिनेट में इस बार दो उपमुख्यमंत्री भी शामिल हैं। योगी ने मंत्रिमंडल में ऊंची जातियों के साथ-साथ पिछड़े वर्ग की अतिपिछड़ी जातियों को खास स्थान दिया है तो मुस्लिम , सिख , यादव को भी जगह दी गई है। यानि इस मंत्रिपरिषद में जातीय समीकरणों को खास तवज्जो दी गई है। शपथग्रहण की इस कड़ी में मयंकेश्वर शरण सिंह , दिनेश खटीक , संजीव गौड़ , बलदेव सिंह ओलख , अजीत पाल , जसवंत सैनी , मनोहर लाल मन्नू , रामकेश निषाद , संजय , ब्रजेश सिंह , के पी मलिक , सुरेश राही , प्रतिभा शुक्ला , सोमेंद्र तोमर , राकेश राठौर ‘गुरु’,अनूप प्रधान , रजनी तिवारी , सतीश शर्मा , दानिश आजाद और विजय लक्ष्मी गौतम ने राज्यमंत्री पद की शपथ ली। वहीं नितिन अग्रवाल , कपिल देव अग्रवाल , रविंद्र जायसवाल , संदीप सिंह , गुलाब देवी , गिरिश चंद्र यादव , असीम अरुण , धर्मवीर प्रजापति , दयाशंकर सिंह , जे पी एस राठौर , इंद्र कुमार कश्यप , दिनेश प्रताप सिंह , अरुण कुमार सक्सेना , दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार) की शपथ ली। इसी तरह सुरेश खन्ना , सूर्यप्रताप शाही , स्वतंत्र देव सिंह ,बेबी रानी मौर्य , लक्ष्मी नारायण चौधरी , जयवीर सिंह , धर्मपाल सिंह , नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ , भूपेंद्र सिंह चौधरी , अनिल राजभर , जितिन प्रसाद , राकेश सचान , अरविंद कुमार(एके) शर्मा , योगेंद्र उपाध्याय , आशीष पटेल , डॉ. संजय निषाद ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली। आज सीएम योगी के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , गृहमंत्री अमित शाह , रक्षामंत्री राजनाथ सिंह , नितिन गडकरी , स्मृति ईरानी समेत कई केन्द्रीय मंत्री , भाजपा शासित राज्यों के कई मुख्यमंत्रियों के अलावा देश भर के कई बड़े नेता , उद्योगपति और संत महात्मा और बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण के बाद सीएम आवास पर रात्रि भोज का आयोजन हुआ जिसमें शपथ लेने वाले मंत्रियों के अलावा राज्य अतिथियों एवं भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ ने भोजन किया।

पूर्व डिप्टी सीएम समेत कई हाईप्रोफाइल नेता बाहर
➖➖➖➖➖➖➖➖
योगी सरकार के पहले कार्यकाल में मंत्री रहे कई हाईप्रोफाइल नेताओं को दूसरी कैबिनेट में जगह नहीं मिली।योगी की पहली सरकार में मंत्री दिनेश शर्मा , सतीश महाना , रमापति शास्त्री , जय प्रताप सिंह , श्रीकांत शर्मा , राजेंद्र प्रताप सिंह , मुक्त बिहारी वर्मा , महेंद्र सिंह , सुरेश राणा , राम नरेश अग्निहोत्री , उपेंद्र तिवारी , स्वाति सिंह , नीलकंठ तिवारी , सतीश चंद्र द्विवेदी , अशोक कटारिया , श्रीराम चौहान , जय प्रकाश निषाद , अतुल गर्ग , रविंद्र प्रताप सिंह , सुरेश पासी , अनिल शर्मा , महेश चंद्र गुप्ता , आनंद स्वरुप शुक्ला , गिरिराज सिंह धर्मेश , लखन सिंह , नीलीमा कटियार , चौधरी उदयभान सिंह , चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय , रामा शंकर सिंह , अजित सिंह पाल , छत्रपाल सिंह गंगवार , संजीव कुमार , पलटू राम , संगीता बलवंत और धर्मवीर प्रजापति को इस बार बाहर कर दिया गया है। सबसे ज्यादा चौंकाने वाला नाम पिछली योगी सरकार में ऊर्जा मंत्री रहे श्रीकांत शर्मा का है जो मथुरा से लगातार दूसरी बार एक लाख से भी ज्यादा मतों से जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं। योगी सरकार में एकमात्र मुस्लिम मंत्री रहे मोहसिन रजा को इस बार जगह नहीं मिल सकी जबकि इस बार भी एक ही मुस्लिम को मंत्री बनाया गया है। दानिश आजाद अंसारी एकमात्र मुस्लिम हैं जिन्हें मंत्रिपरिषद में बतौर राज्य मंत्री जगह मिली है।

Ravi sharma

Learn More →