बाँग्लादेश को हराकर भारत पहुँचा सेमीफाइनल में

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

इंग्लैंड — क्रिकेट वर्ल्ड कप-2019 के 40 वाँ मुकाबला बर्घिमम के एजबेस्टन मैदान में भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला हुआ।इस मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 28 रनों से हराकर इसी लगातार तीसरी बार वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल हो गया।
गौरतलब है कि भारतीय टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये बांग्लादेश को 50 ओवर में 09 विकेट के नुकसान पर 314 रन का लक्ष्य दिया था। जिसका पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 48 ओवर में ही 286 रन बनाकर ऑलआऊट हो गयी। भारत की ओर से सबसे अधिक विकेट जसप्रीत बुमराह ने चार विकेट, हार्दिक पांड्या ने तीन विकेट झटके। रोहित और राहुल ने ओपनिंग साझेदारी में 29.2 ओवर में 180 रन जोड़े । वहीं रोहित ने मात्र 92 गेंदों में सात चौकों और पांच छक्कों की मदद से 104 रन की बेहतरीन पारी खेली। रोहित का टूनार्मेंट में यह लगातार दूसरा और कुल चौथा शतक है। इसके साथ ही बांग्लादेश सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गयी जबकि टीम इंडिया आधिकारिक तौर पर सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल हो चुकी है।

Ravi sharma

Learn More →