बनो देश के भाग्य विधाता, मतदाता जागरूकता अभियान-पार्वती देवी

 खगड़िया-मतदाता जागरूकता अभियान में महिला टोली ने एक अनूठी पहल की है। पार्वती देवी के नेतृत्व में समिति की महिला सदस्यों ने तीन गांवों रहीमपुर, सन्हौली और
राजेन्द्रर नगर पहुंचकर डोर टू डोर जाकर सभी से शतप्रतिशत मतदान की अपील की। 
दरवाजे की कुंडी खटकने की आवाज सुनकर जब महिलाएं बाहर निकलीं तो वे अपने सामने पार्वती देवी व अन्य महिला सदस्यों को साथ देखकर दंग रह गईं। पार्वती जी ने बड़ी विन्रमता के साथ महिलाओं से 23 अप्रेल को होने वाले मतदान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने और मतदान करने की अपील की। इस दौरान महिला सदस्यों ने जागरूकता के लिए स्लोगन लिखे पंपलेट भी वितरित किए। 
इवीएऊ डम्मी के माध्यम से भी ग्रामवासियों को जागरूक किया गया। टीम के सदस्यो ने 23 अप्रैल भूल न जाना, वोट डालने जरूर जाना। बनो देश के भाग्य विधाता, अब जागो प्यारे मतदाता। घर घर में संदेश दो, वोट दो वोट दो। सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो। जन जन को चेताना है, मतदाता को जगाना है। लोकतंत्र की है पहचान, मत, मतदाता और मतदान। लोकतंत्र का है आधार, वोट न हो कोई बेकार नारे लगा कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया। इस मौके पर इन गांवों की महिलाओं और पुरुषों को मतदान की शपथ भी दिलाई। 
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में पार्वती देवी,निलम वर्मा,साधना देवी जिला सहित कई सदस्याएं मौजूद रहीं।
टीम रिपोर्ट-

Ravi sharma

Learn More →