प्रोटेम स्पीकर सहित नव निर्वाचित विधायकों ने ली शपथ–देहरादून

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
➖➖➖➖➖➖➖
देहरादून – उत्तराखंड के राज्यपाल रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) ने आज देहरादून राजभवन में भाजपा के वरिष्ठ विधायक बंशीधर भगत को उत्तराखंड विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी , मुख्य सचिव डॉ० एस० एस० संधू , प्रमुख सचिव आनंद वर्धन , राज्यपाल के सचिव डॉ० रंजीत कुमार सिन्हा उपस्थित थे। इसके बाद उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायकों का भी शपथग्रहण शुरू हुआ। विधानसभा भवन में प्रोटेम स्पीकर ने सभी विधायकों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलानी शुरू की। सबसे पहले महिला विधायकों को शपथ दिलाई गई। इस दौरान सर्वप्रथम पूर्व सीएम हरीश रावत की बेटी अनुपमा रावत को शपथ दिलाई गई , जो हरिद्वार ग्रामीण से चुनाव जीतकर पहली बार सदन पहुंची है। फिर इसी कड़ी में सविता कपूर , रेखा आर्य सहित सभी महिलाओं ने एक – एक करके शपथ ली। वहीं कोटद्वार से विधायक ऋतु खंडूरी ने संस्कृत में शपथ ली , इसके अलावा रानीखेत से विधायक प्रदीप नैनवाल , प्रेमचंद अग्रवाल और रुद्रप्रयाग से विधायक भरत चौधरी ने भी संस्कृत में शपथ ली। जबकि टिहरी विधायक किशोर उपाध्‍याय ने गढ़वाली भाषा में शपथ लेकर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया , हालांकि बाद में उनको एक बार फिर हिंदी भाषा में शपथ लेना पड़ा। बता दें पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष उपाध्याय ने विधानसभा चुनाव 2022 में भाजपा का दामन थाम लिया था। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी धन सिंह नेगी को टिहरी विधानसभा सीट से हराया है। इसी तरह से आज सभी विधायकों ने एक-एक कर विधानसभा में पद व गोपनीयता की शपथ ली। बताते चलें उत्तराखंड के 70 सदस्यीय पांचवीं विधानसभा में भाजपा के 47 , कांग्रेस के 19 , बसपा के दो और दो निर्दलीय सदस्य चुनकर आये हैं।

Ravi sharma

Learn More →