प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ में किया रुद्राभिषेक

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

उत्तराखंड — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी चुनाव से ठीक पहले केदारनाथ पहुंचकर बाबा केदारनाथ की शरण में हैं । पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार ख़त्म होने के बाद आज सुबह करीब 08:50 बजे सेना के विशेष विमान से देहरादून के जौली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे थे और वहां से वह सेना के MI17 हैलिकॉप्टर में सवार होकर केदारनाथ के लिये रवाना हो गये । आधे घंटे बाद करीब 09:25 पर प्रधानमंत्री का हैलिकॉप्टर केदारनाथ पहुँचा । यहां से प्रधानमंत्री पैदल ही मंदिर परिसर के लिए रवाना हुये । आज सुबह 8:00 बजे से आम भक्तों के लिए बाबा केदारनाथ का दर्शन बंद कर दिया गया था मंदिर परिषद में एसपी जी की टीम तैनात थी मंदिर के चारों ओर कारपेट बिछाई गई थी केदारनाथ में हल्के बादल छाए हुए थे प्रधानमंत्री के दौरे को देख कर केदारनाथ बद्रीनाथ में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं । बाबा केदारनाथ का दर्शन , पूजन एवं रूद्राभिषेक भी किये । इस अवसर पर केदारनाथ के चुनिंदा पुजारी , मंदिर समिति के अधिकारी ही वहाँ मौजूद रहे । रूद्राभिषेक के बाद केदारनाथ में बनवायी गयी ध्यान गुफा में ध्यान भी किये ।
आचार संहिता लगने के कारण भारतीय जनता पार्टी इस दौरे में मोदी से दूरी बनाकर रखेंगे भाजपा संगठन उनके कार्यक्रम में शामिल नहीं होगा । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज रात्रि विश्राम केदारनाथ में ही करेंगे । कल जब प्रधानमंत्री के संसदीय चुनाव क्षेत्र वाराणसी में मतदान हो रहा होगा तब मोदी बद्रीनाथ भगवान के धाम में रहेंगे ।

Ravi sharma

Learn More →