पैरादान उत्सव और धान खरीदी निरीक्षण में अमोरा पहुँचे कलेक्टर,अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट- जाँजगीर चाँपा-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

जाँजगीर चाँपा – जिले के नवागढ़ विकासखंड अन्तर्गत आने वाले माँ शवरीन दाई की पावन धरा ग्राम अमोरा ( महन्त) के आदर्श गोठान में पैरादान उत्सव में आज दोपहर कलेक्टर जे०पी० पाठक पहुँचे। उनके साथ जिला पंचायत सीईओ तीर्थराज अग्रवाल , जनपद पंचायत सीईओ मोहनीश आनंद देवाँगन भी थे। इस गोठान का उद्घाटन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा किया गया है। यहाँ पहुँचकर कलेक्टर साहब ने गोठान में पैरा दान करने वालों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की और किसानों को पैरा दान करने हेतु जागरूक भी किया। इसके साथ ही गोठान समिति को गोवंशों को पर्याप्त मात्रा में चारा पानी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने स्व सहायता समूह के महिलाओं से उनकी रुचि भी पूछी जिसमें महिलाओं ने बाड़ी लगाने , दोना पत्तल बनाने एवं मशरूम उत्पादन के क्षेत्र में अपनी अपनी अभिरुचि बतायी। इस अवसर पर ग्राम सरपंच रामकिशुन कश्यप , सचिव व्यासनारायण कश्यप , महिला स्व सहायता समूह के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों सहित ग्रामवासी उपस्थित थे। इसके बाद वे ग्राम के धान खरीदी उपकेन्द्र भी पहुँचें जहाँ उन्होनें नमीमापक यंत्र की जाँच की और फड़ सहित पूरे धान खरीदी केन्द्र के सभी तरफ घूमकर निरीक्षण किया और धान खरीदी कार्य हेतु अतिआवश्यक दिशानिर्देश दिये। इस अवसर पर संस्था प्रबंधक रविशंकर राठौर , धान खरीदी प्रभारी लेखराम कश्यप , फड़ प्रभारी राघवेन्द्र सिंह , आपरेटर कामिनी सिंह सहित ग्रामवासी एवं किसान उपस्थित थे।

Ravi sharma

Learn More →