पेंड़ प्रकृति की अनुपम देन है – लखेश केंवट

जांजगीर चांपा – आने वाले मानसून को देखते हुये पुलिस थाने के वातावरण को शुद्ध एवं ताप नियंत्रित रखने के मद्देनजर बाराद्वार थाना परिसर में थाना प्रभारी के कुशल मार्गदर्शन में पूरे स्टाफ के द्वारा आम , अमरूद , जामुन , नीम जैसे फलदार एवं छायादार अस्सी नग वृक्षों का रोपण किया गया। इस दौरान सभीपुलिस कर्मियों ने रोपित पौधों की सुरक्षा का संकल्प भी लिया।राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़ में वृक्षारोपण कार्य को अधिक से अधिक प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एक जून से ‘‘मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना‘‘ लागू किया गया है। इस योजना से प्रभावित होकर पर्यावरण प्रेमी थाना प्रभारी ने इस योजना के लागू होने की पूर्व संध्या ही अपने थाना परिसर में स्टाफ के साथ पौधारोपण किया। इस अवसर पर बाराद्वार थाना प्रभारी निरीक्षक लखेश केंवट ने चर्चा करते हुये अरविन्द तिवारी से कहा कि पेंड़ प्रकृति की अनुपम देन है , इनके रहने से ही जलवायु स्वच्छ और वातावरण शुद्ध होती है। पेंड़-पौधों के बिना मनुष्य का जीवन संभव नही है। पौधारोपण प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है , पर्यावरण संरक्षण के लिये पौधे लगाकर उन्हें संरक्षित करना भी अत्यंत आवश्यक है। सरकारी परिसर के साथ-साथ निजी स्थानों में भी पौधरोपण किया जाना चाहिये। आज हमने जो पौधारोपण किया है वह हमारी आने वाली पीढ़ी के लिये तोहफा होगा। ये पेड़ पौधे बड़े होकर सदियों तक सभी को जीवन के रूप में ऑक्सीजन देते रहेंगे। उन्होंने आमजनता से भी पौधा लगाने की आह्वान करते हुये कहा कि पौधारोपण के लिये सिर्फ खाना पूर्ति नहीं होनी चाहिये बल्कि इसे ईमानदारी से पूरा करने की आवश्यकता है। पौधारोपण सिर्फ सरकारी कार्यक्रमों तक ही सीमित नहीं रहना चाहिये बल्कि यह निजी जीवन में भी उतरना चाहिये। पेड़ों की कटाई और पोधरोपण के प्रति उदासीनता से पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है। जिसका प्रभाव हमारे जीवन पर भी पड़ रहा है। आने वाली पीढ़ी को बेहतर कल देना है तो पौधरोपण को जीवन में प्राथमिकता देना ही होगा। बाराद्वार थाना प्रभारी निरीक्षक लखेश केंवट ने आगे प्रेरणादायक बात बताते हुये कहा चूकि बाराद्वार इंडस्ट्रियल एरिया है इसलिये वे इस थाना क्षेत्र के सरपंचों को भी पेंड़ लगाने के लिये प्रोत्साहित करने का संकल्प लिये हैं। विश्व पर्यावरण दिवस पर पांच जून को भी थाना परिसर में पौधारोपण किया जायेगा। आज हुये इस पौधारोपण कार्यक्रम में निरीक्षक लखॆश केवट , उपनिरीक्षक बी० राजवाड़े , सहायक उपनिरीक्षक केशव प्रसाद जायसवाल , प्रधान आरक्षक छबीलाल कर्ष , यशवंत राठौर , बलदेव सिंह राजपूत , आरक्षक श्याम सरोज ओगरे ,किशन बरेठ , प्रमोद खा , विकास राठौर , डमरूधर गवेल ,नरेंद्र राठौर , कमलेश धारिया , अश्वनी राठौर , विकास बरेठ , पवन शुक्ला , गणेश साहू , चंद्रकला , रूपा लहरें , रेखा राठौड़ , हेमलता राठौर , संतोष कश्यप , सुनील सूर्यवंशी , विजय पटेल , अजय राठौर का विशेष योगदान रहा।

Ravi sharma

Learn More →