पुरी शंकराचार्य का तीन दिवसीय प्रवास 24 मार्च से रायपुर में

रायपुर– पूर्वाम्नाय गोवर्धनमठ पुरीपीठाधीश्वर अनन्त श्रीविभूषित श्रीमज्जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज का मंगलमय पदार्पण मथुरा से रायपुर छत्तीसगढ़ में 24 मार्च को प्रातः 7:00 बजे समता एक्सप्रेस से हो रहा है । रेलवे स्टेशन में भव्य स्वागत के पश्चात महाराज श्री सुदर्शन संस्थानम् रावांभाठा रायपुर के लिये सड़क मार्ग से रवाना होंगे। जहां इसी दिन शाम को 6:00 बजे महाराज श्री का आशीर्वचन , आध्यात्मिक प्रवचन , एवं धर्मोंपदेश होगा । दूसरे दिन 25 मार्च को प्रातः 11:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक दर्शन , दीक्षा , संगोष्ठी , पादुका पूजन एवं इसी दिन शाम को 6:00 बजे आशीर्वचन , आध्यात्मिक प्रवचन एवं धर्मोपदेश का कार्यक्रम आयोजित है । इसके पश्चात 26 मार्च को प्रातः 11:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक दर्शन , दीक्षा , संगोष्ठी , पादुका पूजन का कार्यक्रम संपन्न होगा । दोपहर भोजन प्रसाद के बाद महाराज श्री इसी दिन शाम को पाँच बजे दुर्ग – पुरी इंटरसिटी एक्सप्रेस से अंगुल , उड़ीसा के लिये प्रस्थान करेंगे ।महाराज श्री का सभी कार्यक्रम श्री सुदर्शन संस्थानम् शंकराचार्य आश्रम रावांभाठा रायपुर में संपन्न होगा । इन सभी कार्यक्रमों को संपन्न कराने के लिये अलग अलग पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दे दी गई है । अखिल भारतीय पीठ परिषद , आदित्य वाहिनी , आनंद वाहिनी ने सभी लोगों को इस कार्यक्रम में भाग लेकर महाराज श्री के दर्शन एवं श्रवण लाभ लेने की अपील की है।
रिपोर्ट-अरविन्द तिवारी

Ravi sharma

Learn More →