पीएम मोदी ने वाराणसी कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
➖➖➖➖➖➖➖➖
नई दिल्ली – चुनाव अपने आप में एक ट्रेनिंग कैंप होता है। ज्यादातर लोगों को कार्यकर्ता के रूप में हम तैयार कर सकते हैं। संगठन का विस्तार व कार्यकर्ता का विकास होना चाहिये। हमें लोगों को एक-एक वोट की कीमत समझानी है। हमें मतदाताओं को मतदान के महत्व के बारे में बताना चाहिये। हम उन्हें बतायें कि हर वोट महत्वपूर्ण है और हर मतदाता उत्तरप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें।
उक्त बातें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के भाजपा कार्यकर्ताओं से नमो एप के जरिये वर्चुअल संवाद करते हुये कही। चुनाव आयोग की ओर से 22 जनवरी तक कोरोना संक्रमण को देखते हुये किसी भी तरह की फिजिकल रैली , नुक्कड़ सभा और रोड शो आदि पर रोक लगा दी गई है। पीएम मोदी ने यूपी में विधानसभा चुनावों की तारीख की घोषणा होने के बाद पहली बार भाजपा कार्यकर्ताओं से संवाद किया। उन्होंने वर्चुअली कार्यकर्ताओं सुझाव और सवाल मांगे। इस दौरान पीएम ने बूथ अध्यक्षों के साथ चर्चा कर उनमें जोश भरते हुये उन्हें यूपी विधानसभा चुनाव में जीत का मंत्र दिया। बता दें कि चुनाव आयोग 22 जनवरी को एक बार फिर से कोरोना से बने हालात की समीक्षा कर रोड शो की इजाजत देने पर विचार करेगा। हालांकि माना जा रहा है कि चुनाव आयोग इनडोर रैली में सीमित संख्या में लोगों के शामिल होने की अनुमति दे सकता है। पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत करते हुये कहा कि हमें प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने की जरूरत है। किसानों को रसायन मुक्त खेती के लिये प्रोत्साहित किया जाना चाहिये। हमें आजादी का अमृत महोत्सव के जश्न में सभी को जोड़ना चाहिये। पीएम मोदी द्वारा भोजपुरी में पूछे गये हालचाल के जवाब में कार्यकर्ताओं ने बताया कि गरीब लोगों को रोजगार मिल रहा है , जिससे सभी बहुत खुश हैं। बाबा विश्वनाथ धाम के नये स्वरूप को लेकर पीएम मोदी की जमकर तारीफ करते हुये कार्यकर्ताओं ने कहा आपने जिस तरह श्रमिकों पर फूलवर्षा की थी , उसे याद कर काशी विश्वनाथ धाम में श्रमिक आप की तारीफ कर रहे हैं। काशी विश्वनाथ धाम में पहले धक्का-मुक्की होती थी लेकिन अब तो यहां दिव्यता दिख रही है। इसके जवाब में पीएम ने खुशी जताते हुये कहा ये सब बाबा की कृपा है। पीएम ने कार्यकर्ताओं से कहा कि हमें हर बूथ पर एक कांपिटीशन करना चाहिये। इसके जरिये हम देखेंगे कि कौन सा बूथ कितना माइक्रो डोनेशन कर सकता है। सभी लोगों को जोड़कर उनसे पांच या दस रुपए का डोनेशन करवाना होगा। इस कार्यक्रम का मकसद पैसे इकट्ठा करना नहीं बल्कि लोगों को जोड़ना होगा , पंद्रह दिनों के भीतर ही यह कांपिटीशन करना होगा। अपने संवाद में पीएम ने आगे कहा कि हमें संगठन का विस्तार करना है और कार्यकर्ताओं का विकास भी करना है। चुनाव के समय में कार्यकर्ता लोगों के बीच जाकर समझायें कि भाजपा ने उनके लिये क्या-क्या कार्य किये हैं ? इस दौरान पीएम ने कहा कि जहां तक हम आज पहुंचे हैं , वहां पहुंचने के लिये हमारी तीन पीढ़ियां खप गई हैं। नमो एप के कमल पुष्प में जनसंघ के नेताओं की बातों को याद रखा चाहिये। पीएम मोदी ने हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ अपने संवाद को शुरू और समाप्त किया , इस बीच उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से भोजपुरी में हालचाल पूछा।पीएम मोदी का ये संबोधन जहां उत्तरप्रदेश के विधानसभा चुनाव में बेहद अहम माना जा रहा है वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों में ये कदम दूसरों के लिये दिशा दिखाने वाला होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसके पहले भी कई बार वर्चुअल माध्यम से कोरोना वॉरियर,सामाजसेवी और प्रबुद्ध जनों से बात कर चुके हैं।आपको बता दें देश का सबसे बड़ा राज्‍य होने के चलते सभी पार्टियों का ध्‍यान उत्तरप्रदेश पर टिका हुआ है। उत्तरप्रदेश की 403 विधानसभा सीटों पर 10 फरवरी , 14 फरवरी , 20 फरवरी , 23 फरवरीक्ष, 27 फरवरी , 03 मार्च और 07मार्च को मतदान होगी , इसके बाद 10 मार्च को विधानसभा चुनाव के परिणाम आयेंगे।भाजपा ने यहां के विधानसभा चुनाव को जीतने के लिये पूरी ताकत झोंक दी है।

Ravi sharma

Learn More →