पीएम मोदी आज कानपुर को देंगे करोड़ों की सौगात

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
➖➖➖➖➖➖➖
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज उत्तरप्रदेश में कानपुर के दौरे पर रहेंगे। जहां दोपहर करीब 01:30 बजे कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के पूर्ण खंड का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ कानपुर मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का मुआयना भी करेंगे और साथ-साथ आईआईटी मेट्रो स्टेशन से गीता नगर तक मेट्रो की सवारी करेंगे। कार्यक्रम के दौरान वे बीना-पनकी मल्टीप्रोडक्ट पाइपलाइन परियोजना का भी उद्घाटन करेंगे। इससे पहले पीएम मोदी पूर्वाह्न 11:00 बजे आईआईटी कानपुर के 54वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। दीक्षांत समारोह के दौरान पीएम मोदी द्वारा सभी छात्रों को राष्ट्रीय ब्लॉकचैन परियोजना के तहत संस्थान में विकसित एक आंतरिक ब्लॉकचैन संचालित तकनीक के माध्यम से डिजिटल डिग्री प्रदान की जायेगी। पीएम  मोदी ने ट्वीट करके लोगों से इस संबोधन के लिये सुझाव देने को कहा है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘मैं इस महीने की 28 तारीख को दीक्षांत समारोह को संबोधित करने के लिये आईआईटी कानपुर जाने को लेकर उत्सुक हूं। यह एक उत्कृष्ट संस्थान है, जिसने विज्ञान और नवाचार के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है। मैं सभी को सुझाव साझा करने के लिये आमंत्रित करता हूं।’’

पीएम मोदी के कानपुर दौरे का शेड्यूल
➖➖➖➖➖➖➖➖➖
आज सुबह 10:25 बजे – चकेरी एयरपोर्ट पहुंचेंगे पीएम। थोड़ी देर बाद हेलीकॉप्टर से आईआईटी कानपुर पहुंचेंगे। यहां से 11:00 बजे आईआईटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। फिर 11: 25 बजे आईआईटी मेट्रो स्टेशन पहुंचेंगे। और 12:30 पर स्टेशन पर मॉडल का निरीक्षण करेंगे। दोपहर 12:50 बजे चंद्रशेखर आजाद विवि पहुंचेंगे । दोपहर 02:45 बजे पर चकेरी एयरफोर्स स्टेशन पहुंचेंगे और यहां से दोपहर 03:20 बजे दिल्ली के लिये रवाना हो जायेंगे।

Ravi sharma

Learn More →