पांचवें चरण में जानिए क्या हैं हाजीपुर (सु) का हाल-…रवि शर्मा के साथ….

बिहार-पांचवे चरण का मतदान आगामी 06 मई को होना है.इस चरण में बिहार कि पांच लोकसभा सीटों पर चुनाव होना है.जिनमे कुल 82 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमाएंगे.ये पांच सीटें क्रमशः सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर,सारण और हाजीपुर (सु) है.आइऐ सिलसिलेवार ढंग से इन सभी सीटों,प्रत्याशीयों और आंकड़ों पर डालते हैं एक नजर….

हाजीपुर (सु)-हाजीपुर लोकसभा सीट सुरक्षित खाते में है.और यह सीट एनडीए कि ओर से लोजपा को दिया गया है.इस बार यहां से लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान चुनाव नही लड़ रहे हैं और इस बार उनकी जगह ली है उनके भाई पशुपति कुमार पारस ने.इनके मुकाबले यहां से राजद के शिवचंद्र राम, एनसीपी के दशई चौधरी समेत कुल 11 उम्मीदवार यहां से मैदान में हैं.जातीय आधार पर यहां के सियासी समीकरण पर नजर डालें तो इस क्षेत्र में यादव, राजपूत,भुमिहार, कुशवाहा, पासवान और रविदास मतों की संख्या सबसे अधिक है.अतिपिछड़ो कि संख्या भी अच्छी है और वो कई बार निर्णायक मतों की भुमिका निभाते रहे हैं.खास बात यह है कि दोनों प्रमुख दलों के दोनों प्रत्याशी नए है.देखना दिलचस्प होगा कि लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान कि विरासत को उनके भाई पशुपति कुमार पारस आगे बढ़ाते हैं या सामाजिक समीकरणों के बलबूते शिवचंद्र राम बाज़ी मार ले जाते है.

Ravi sharma

Learn More →