पांचवें चरण में जानिए क्या हैं मुजफ्फरपुर का हाल-…रवि शर्मा के साथ….

बिहार-पांचवे चरण का मतदान आगामी 06 मई को होना है.इस चरण में बिहार कि पांच लोकसभा सीटों पर चुनाव होना है.जिनमे कुल 82 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमाएंगे.ये पांच सीटें क्रमशः सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर,सारण और हाजीपुर (सु) है.आइऐ सिलसिलेवार ढंग से इन सभी सीटों,प्रत्याशीयों और आंकड़ों पर डालते हैं एक नजर….

मुजफ्फरपुर-मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र में निषाद मतों की संख्या अधिक है इसलिए मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट पर इस बार कड़े संघर्ष के आसार हैं.इस सीट से एनडीए की ओर से भाजपा उम्मीदवार अजय निषाद मैदान में हैं.वे इलाके के पुराने कद्दावर नेता स्वर्गीय कैप्टन जयनारायण निषाद के बेटे हैं.तो महागठबंधन कि ओर से वीआईपी ने राजभूषन चौधरी निषाद को यहां से उम्मीदवार बनाया है.वीआईपी सुप्रीमो मुकेश साहनी को इस सीट पर अपनी”सन ऑफ मल्लाह” वाली इमेज को साबित करना भी एक कड़ी चुनौती है.ज्ञात हो कि 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा के अजय निषाद विजयी हुए थे.जिन्हे 4 लाख 69 हजार 295 वोट मिले थे.दुसरे नंबर पर कांग्रेस के अखिलेश प्रसाद सिंह थे जिन्हें 2 लाख 46 हजार 873 वोट मिले थे और जदयू के विजेंद्र चौधरी 85 हजार 140 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे.और इससे पहले 2009 में जदयू के टिकट पर कैप्टन जयनारायण निषाद यहां से विजयी हुए थे.

Ravi sharma

Learn More →