पाँच दिनों तक रायपुर नगर निगम के नलों से नहीं आयेगा पानी, अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट -रायपुर

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर — छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज शाम से आगामी पाँच दिनों तक भीषण जल संकट रहेगा। जल प्रदाय विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज शाम से आठ में से चार जोन के वार्डों में नलों में पानी नहीं आयेगा। इसके साथ ही 150 mlt प्लांट में पैनल लगाने के लिये समय समय पर फिल्टर प्लांट को बंद कियेजाने के कारण आगामी पाँच दिनों तक शहर में 50 प्रतिशत कम जल आपूर्ति होने की सूचना जल प्रदाय विभाग ने दी है। भारी जल संकट को लेकर नगर निगम अधिकारियों ने वैकल्पिक व्यवस्था करने का दावा किया है। निगम ने प्रभावित क्षेत्रों में पानी को टैंकर से सप्लाई किये जाने का दावा किया है। निगम ने अन्य किसी स्थिति के लिये चार हेल्पलाइन नंबर भी जारी किये हैं। इस दौरान सहायक अभियंता जल श्री पी.डी. घृतलहरे मो. नं. 7489051529 को समन्वयक बनाया गया है। उनके साथ जोन क्रमांक 02 में उपअभियंता श्री प्रभाकर शुक्ला मो. नं. 9406016807, जोन क्रमांक 03 में रवि साहू मो. नं. 9669424062, जोन क्रमांक 04 में श्री अनुराग पाठकर मो. नं. 9424319159, जोन क्रमांक 05 में अतुल बंसल मो. नं. 9691553546, जोन क्रमांक 06 में सुधीर भट्ट मो. नं. 8319399080, जोन क्रमांक 07 में कमलेष मिथलेष मो. नं. 9907407497 और जोन क्रमांक 08 में सागर ठाकुर मो. नं. 7000340452 टैंकर से मांग अनुरूप पेयजल सप्लाई के लिये उपलब्ध रहेंगे।

Ravi sharma

Learn More →