पहली पारी में इंग्लैंड 112 पर सिमटी-अहमदाबाद

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
———————————-
अहमदाबाद — नवलोकार्पित विश्व के सबसे बड़े नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टीम इंडिया ने ऐतिहासिक आगाज करते हुये दूधिया रोशनी में खेले जा रहे तीसरे टैस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन बुधवार को अक्षर पटेल की घातक गेंदबाजी के बदौलत पहली पारी में इंग्लैंड को 112 रनों पर समेट दिया है। इंग्लैंड की पूरी टीम महज 48.4 ओवर खेल सकी , बेन फोक्स का विकेट गिरते ही इंग्लैंड की पहली पारी 112 रनों पर सिमट गई। अक्षर पटेल ने मेजबान को आखिरी झटका दिया और 38 रन देकर अपने 06 विकेट पूरे किये , ये टेस्ट करियर में अक्षर का बेस्ट बॉलिंग फिगर है। सात साल में इंग्लैंड की टीम पहली बार लगातार तीन पारियों में 200 से कम पर सिमट गया। भारत की ओर से स्पिनर अक्षर पटेल ने 38 रन देकर सबसे ज्यादा 06 विकेट लिये वहीं आर०अश्विन ने 26 रन देकर 03 विकेट और अपना 100 वां टेस्ट मैच खेल रहे ईशांत शर्मा ने 26 रन देकर एक विकेट लिये। इंग्लैंड की ओर से क्रॉउली ने सबसे ज्यादा 53 रन बनाये। जबकि उसके तीन बल्लेबाज खाता नहीं खोल पाये और ओवरऑल सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके। भारत की पारी शुरू हो गई है. रोहित शर्मा और शुभमन गिल पारी का आगाज़ करने पहुंचे हैं , फैंस को इन दोनों से बड़ी पारी की उम्मीद होगी। अभी शुभमन गिल 0 और रोहित शर्मा 05 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारतीय सलामी जोड़ी की कोशिश होगी कि टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दिलाये। वहीं इंग्लैंड के लिये जेम्स एंडरसन पहला ओवर करने आये हैं। टीम इंडिया में दो बदलाव हुये हैं , मोहम्मद सिराज की जगह जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव की जगह वॉशिंगटन सुंदर को मौका मिला है।

दोनों देशों की टीमें
————————
इंग्लैंड — डोमिनिक सिब्ली, जैक क्रॉउली, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, बेन फॉक्स (विकेटकीपर), जोफ्रा आर्चर, जैक लीच, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन।

भारत – रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह।

Ravi sharma

Learn More →