पटना साहिब से प्रत्याशी अशोक कुमार गुप्ता को मिला हेलीकॉप्टर चुनाव चिन्ह, सभी समस्याओं से मुक्त एक सुंदर संसदीय क्षेत्र बनाने का दिलाया भरोसा

पटना साहिब-आज तैलिक उत्सव धर्मशाला महाराजगंज में श्री अशोक कुमार गुप्ता भूतपूर्व डीजी पुलिस बिहार एवं उम्मीदवार पटना साहिब लोकसभा ने हजारों समर्थकों की बैठक में बतलाया की उन्हें चुनाव आयोग के द्वारा हेलीकॉप्टर सिंबल लोक सभा पहचान चिन्ह के रूप में मिला है।श्री अशोक कुमार गुप्ता ने समस्त पटना साहिब लोकसभा के जनता और मतदाताओं को नमन करते हुए कहा कि वे एक प्रतिष्ठित आईपीएस अफसर रहे जो 35 साल उत्तम सेवा करते हुए रिटायर हुए।उनका घर स्थानीय पटना सिटी बेलवर गंज पश्चिम दरवाजा में है और आनंद टॉकीज सिनेमा उनके परिवार का था।श्री गुप्ता ने आगे बताया कि उन्हें ईमानदारी और मेहनत से काम करने के लिए दो दो बार राष्ट्रपति का पदक प्रदान किया गया है इसके अलावा अमेरिका की यूएनओ संस्था द्वारा महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के उत्कृष्ट काम करने के लिए भी उन्हें पुरस्कृत किया गया है!श्री गुप्ता ने बताया कि उनके दिल में समाज सेवा करने की उत्कट भावना है और इसीलिए वे पटना साहिब लोकसभा से चुनाव लड़ रहे हैं!श्री गुप्ता ने आगे बताया कि रिटायरमेंट के 6 साल के बाद से वे लगातार समाजसेवा का काम कर रहे हैं इस दौरान उन्होंने पाया कि पटना साहिब के पूर्व सांसद जो 10 वर्षों से अधिक तक रहे उन्होंने विकास का कोई काम नहीं किया और जनता के बीच कभी नहीं गए,हमेशा मुंबई और बाहर रहे उन्होंने कई वर्षों तक लोकसभा में एक भी सवाल नहीं किया! इसके अलावा जो दूसरे दल के मुख्य उम्मीदवार हैं वे भी कई वर्षों से दिल्ली में ही रह रहे हैं! राज्यसभा के वर्तमान में सांसद है वह जनता के बीच कभी नहीं रहे और ना ही कभी भविष्य में भी जनता की बात सुनने क्षेत्र में जाएंगे!अगर भूल से यह दोनों में से कोई भी सांसद बन गया तो पटना साहिब लोकसभा पूर्व की तरह अनाथ रहेगा,क्योंकि यह दोनों महाशय अप्रवासी बिहारी हैं! संपूर्ण पटना साहिब क्षेत्र केवल 5 साल ही नहीं बल्कि 25 साल पीछे पिछड़ जाएगा!यह चुनाव एक क्रांति है एक नया इतिहास लिखेंगे और राजनीति में जो 3:00 एम यानी मनी,मसल पावर और मैन पावर का बोलबाला है उसे समाप्त करने वाला यह चुनाव होगा और एक ईमानदार जनता के बीच रहने वाले योग्य कर्मठ आईपीएस पदाधिकारी लोकल हैं उन्हें जनता का संपूर्ण समर्थन है।उन्होंने विश्वास दिलाया कि वही चुनाव में भारी मतों से विजयी होंगे। श्री गुप्ता ने अपने प्रस्तावित योजना के बारे में बताया कि वह व्यवसायियों के सुरक्षा का कार्य सुनिश्चित करेंगे ताकि वे रंगदारी अपहरण और हत्या जैसे कांडों से मुक्त हो।वे क्षेत्र में बेरोजगारी की समस्या को दूर करने के लिए पूर्वांचल में बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियां लगाएंगे ताकि हजारों हजार बेरोजगार युवकों को नौकरी मिले।इसके अलावा मजदूरों, किसानों की भी स्थिति में व्यापक सुधार करना उनकी प्राथमिकता होगी। शिक्षा,स्वास्थ्यजन सुविधाएं, साफ सफाई ,ट्रैफिक की समस्या से मुक्ति,पटना सिटी, फतुआ और बख्तियारपुर में केंद्रीय विद्यालय खुलवाना,एम्स की तर्ज पर पटना सिटी से लेकर दीदारगंज कच्ची दरगाह फतुहा तक के क्षेत्र में एक बड़ा अस्पताल एम्स की तर्ज पंर बनवाना ताकि पटना सिटी और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को गंभीर इलाज के लिए राजधानी पटना में न आना पड़े। पटना,जो प्रदूषण के मामले में पूरे दुनिया में शीर्ष पर है, उसे प्रदूषण मुक्त करना भी उन्होंने अपनी प्राथमिकता बतलाई। इसके अलावा होमगार्ड आंगनबाड़ी सेविका हौकर फुटपाथ,रसोईया संघ, कौंट्रैक्ट पर के शिक्षकों की मांगों के अलावा भूमिहिनकिसानों,गरीब बेघरों की भी समस्याओं को दूर करने और जनता की आवाज को दिल्ली पार्लियामेंट में बुलंद करने का वादा किया। इस अवसर पर महाराजगंज,मीना बाजार, सादिकपुर, चैलीटाल,गुलजारबाग और पटना सिटी क्षेत्र के हजारों लोग उपस्थित थे और अनेकों वक्ताओं ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए। सभी ने पटना साहिब लोकसभा के निर्दलीय उम्मीदवार श्री अशोक कुमार गुप्ता, जिनका चुनावी पहचान चिन्ह हेलीकॉप्टर है,को भारी मतों से विजयी बनाने का आह्वान क्षेत्र के सभी मतदाताओं से किया।

Ravi sharma

Learn More →