पटना में गरजे मोदी,चारे के नाम पर क्या हुआ सब जानते है

पटना-पटना के गांधी मैदान में आयोजित जदयू,लोजपा,और भाजपा के संयुक्त एनडीए की संकल्प रैली को आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अलावा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने भी संबोधित किया।रामविलास पासवान ने केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुये कहा कि जो काम 70 साल में नहीं हुआ वह काम 5 साल में हो गया।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संकल्प रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करते हुये कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पूरा बिहार साथ है।
पटना के गांधी मैदान में छ:साल बाद रैली को संबोधित करते हुये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन बार भारत माता की जयकारा लगवाते हुये भोजपुरी भाषा में बिहार वासियों का अभिनंदन किया।उन्होंने कहा कि आज बिहार की सरकार और केन्द्र सरकार मिलकर काम कर रही है तो बिहार के विकास को एक नई दिशा मिल रही है,नरेंद्र मोदी ने पुलवामा में शहीद हुए जवानों को भी नमन किया।उन्होंने पूर्व बिहार सरकार पर कटाक्ष करते हुये कहा कि चारे के नाम पर यहां क्या हुआ कुछ भी बताने की जरूरत नहीं है यह सब आप लोग अच्छी तरह से जान चुके हैं।”पीएम सम्मान निधि” का जिक्र करते हुये उन्होंने कहा कि इस योजना से बिहार के डेढ़ करोड़ से अधिक किसानों को लाभ मिलेगा।विपक्षी नेताओं पर प्रहार करते हुये उन्होंने कहा कि वे हमारे देश के जवानों के पराक्रम पर संदेह करते हुए मुझे ही रास्ते से हटाने की कोशिश कर रहे हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना के बाद अमेठी के लिये रवाना हो गये।
रिपोर्ट-अरविन्द तिवारी

Ravi sharma

Learn More →