पटना-दिनदहाड़े 80 लाख से अधिक कि ज्वेलरी कि बड़ी लूट-

पटना-सूबे मे आपराधिक वारदातें लगातार हो रही है.ताजा मामला है राजधानी पटना से सटे खगौल थाना क्षेत्र का जहां लूट की एक बड़ी वारदात हो गई है.खबर के मुताबिक अपराधियों ने एक ज्वेलरी शॉप से लगभग 80 लाख रुपए से अधिक की ज्वेलरी लूट ली है.हथियारबंद अपराधियों ने ज्वेलरी शॉप के मालिक को बेहोश करने के लिए क्लोरोफॉम स्प्रे का भी इस्तेमाल किया.मगर जब वो बेहोश नहीं हुए तो अपराधियों ने पिस्टल के बट से सर पर मारकर उन्हें घायल कर दिया.यह घटना खगौल थाना क्षेत्र के जयराम बाजार मे अरूण मार्केट कि है.घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.घटना की जानकारी मिलते ही खगौल थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले कि जांच कर रही है पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि इस बड़ी वारदात को महज दो अपराधियों ने अंजाम दिया है. शॉप में लगे सीसीटीवी कैमरा का DVR भी अपराधी ले कर फरार हो गए.मिली जानकारी के मुताबिक अर्जेटं मे पायल साफ कराने के नाम पर अपराधियों ने दोपहर मे बंद दुकान को खुलवाकर इस घटना को अंजाम दिया है.वहीं पटना एसएसपी के अनुसार उनकी टीम ने इस केस की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि अपराधी लगभग 20 लाख से अधिक की ज्वेलरी लूट कर भागे हैं.बहरहाल दिनदहाड़े हुई यह लूट कि वारदात पुलिस के लिए चुनौती है.मामले कि जांच जारी है.

Ravi sharma

Learn More →