पटना-कोरोना संक्रमितों कि संख्या 503,लॉकडाउन-3 होगा सख्त,सीएम कि समीक्षा बैठक समपन्न-

पटना-आज सूबे के सीएम नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सूचना जन-सम्पर्क विभाग के सचिव, स्वास्थ्य विभाग के सचिव समेत कई अन्य अधिकारियों के साथ बाहर से आने वाले लोगो के कोरेंनटाइन,खाने,रहने,विधि व्यवस्था आदी को लेकर एक समीक्षा बैठक की.बिहार सरकार के सूचना जन-सम्पर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने कहा कि बिहार में अभी 201 आपदा राहत केन्द्र चलाए जा रहे हैं, जिसका लाभ 60 हजार से ज्यादा लोगो को मिल रहा है. पंचायत स्तर पर स्थित 1353 कोरेंनटाइन सेंटर में 13 हजार 600 लोग हैं, जिन्हें भोजन और चिकित्सीय सुविधा मुहैया करायी जा रही है.वही लॉकडाउन के कारण बिहार के बाहर फंसे लोगों के 18 लाख 78 हजार आवेदन जांच मे सही पाए गए हैं जिसके बाद उनके खाते में 1000 रुपये की राशि भेज दी गई है.बाकी आवेदनो पर भी तेजी से जांच पुरी कर भेजने का प्रयास जारी है.

आपको बता दें की देश भर मे कोरोना मरीजों की संख्या चालीस हजार पार कर चुकी है. वही बिहार मे यह संख्या आज 22 कोरोना संक्रमित के पॉजिटिव रिपोर्ट के साथ 503 हो गई है. आज भागलपुर के 6,पश्चिमी चंपारण के 5,पूर्वी चंपारण के 4,बक्सर के 3,साथ ही कटिहार, शिवहर,कैमुर, और बसंतपुर मे एक एक संक्रमित मरीजों कि पुष्टि बिहार के स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार ने की है.वही बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने आज लॉकडाउन का और सख्ती से पालन करवाने की बात कही है.वहीं सीएम नीतीश कुमार के एक ताजा फैसले के मुताबिक लॉकडाउन के तीसरे चरण मे सैलून खोलने कि अनुमति मिल सकती है.इसके अलावे किसी और नई दुकानों को खोलने की अनुमति नहीं मिलेगी.साथ ही अब तक संक्रमित और संक्रमण से मुक्त सभी जिलो पर पैनी नजर रखी जाएगी.

Ravi sharma

Learn More →