पटना,जमूई मे जोरदार बारिश की संभावना,मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट-

प्रतीकात्मक तस्वीर

पटना-राजधानी पटना में अगले कुछ घंटे के मे तेज बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है.अनिशाबाद मौसम विभाग केंद्र की ओर से एक अलर्ट जारी किया गया है.मौसम विज्ञान विभाग ने जारी अलर्ट में कहा है कि शनिवार को शाम तक पटना और जमुई जिले के कुछ इलाके में तेज बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान बादल गर्जन और बिजली गिरने की संभावना भी जताई गई है.


आपको बता दे की सूबे के कई जिले बाढ़ और सुखाड़ की समस्या से त्रस्त है. पटना में भी मौसम में गर्मी बनी हुई है. सावन समाप्त हो कर भादों की शुरुआत हो चुकी है मगर बिहार के कई जिलो में लोग बारिश के लिए तरस रहे हैं. हालांकि  बिहार की राजधानी पटना में समय समय पर मौसम अपना रंगत बदलती है और छिटपुट बारिश भी होती है, परन्तु लोगों को अच्छी बारिश का अभी भी इंन्तजार है.
मौसम विभाग ने शनिवार को अलर्ट जारी किया है कि दोपहर से शाम के बीच पटना सहित जमुई जिले के विभिन्न इलाकों में तेज बारिश के साथ वज्रपात की संभावना है.

Team Report

Ravi sharma

Learn More →