पंसस का जिला शिष्टमंडल पंचायतीराज पदाधिकारी से मिला-वैशाली

वैशाली — जिला पंच सरपंच संघ के तत्वाधान में आज संघ शिष्टमंडल ने जिला पंचायतीराज पदाधिकारी से मुलाकात कर जिले के सभी 16 प्रखंड के 288 ग्राम कचहरी प्रतिनिधि एवं कर्मी जनों का बकाया,विशेष नियत यात्रा भत्ता,गांधी जयंती,भवन का किराया एवं पंचम राज्य वित्त आयोग अनुशंसित फर्नीचर मद की राशि अविलंब सत प्रतिशत भुगतान कराने की मांग की।

शिष्टमंडल में अमोद कुमार निराला प्रदेश अध्यक्ष, महासचिव राजेंद्र सिंह, ई प्रेम कुमार जिलाध्यक्ष, दिलीप पासवान मुख्य प्रवक्ता, संजय कुमार सचिव, पप्पू पासवान लालगंज आदि उपस्थित थे। उक्त नेताओं ने स्पष्ट रूप से कहा कि ग्राम कचहरी और इसके निर्वाचित प्रतिनिधि पंच सरपंच उपसरपंचो का सभी तरह का बकाया 15 दिनों के अंदर जिला पंचायतराज पदाधिकारी भुगतान करना सुनिश्चित करें अन्यथा संघ आंदोलन चलाने को बाध्य होगा, जिसकी सारी जवाबदेही संबंधित शासन-प्रशासन कर्मचारी पदाधिकारी की होगी।

Ravi sharma

Learn More →