पंजाब में मौत और बंगाल में हिंसा की घटना के साथ सातवें चरण का चुनाव संपन्न,शाम 6 बजे तक 60.21% मतदान-नईदिल्ली-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

नई दिल्ली — लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में आज 08 राज्यों की 59 सीटों पर चुनाव प्रक्रिया समाप्त हो गया। कड़ी सुरक्षा के बीच इस चरण के लिये मतदान आज सुबह 7:00 बजे से शुरू हो गया था और मातदाता शाम 6:00 बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग किये । शाम 6:00 बजे मतदान केंद्रों के दरवाजे बंद कर दिये गये । किसी किसी अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर शाम चार बजे तक ही मतदान हुआ । लेकिन जो मतदाता इससे पहले शिविर में उपस्थित थे और लाईन में लगे थे उसे टोकन के आधार पर वोट डालने का अधिकार दिया गया। इस चरण में 112986 मतदान केंद्र बनाये गये थे । दस करोड़ से अधिक मतदाताओं में से 4 करोड़ 74 लाख हजार 828 महिला मतदाता है ।

इन दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में हुआ कैद

सातवें चरण के चुनाव में किस्मत आजमा रहे प्रमुख उम्मीदवारों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शामिल हैं ।मोदी वाराणसी से भाजपा उम्मीदवार हैं । उनका मुकाबला सपा की शालिनी यादव और कांग्रेस के अजय राय से हुआ । इनके अलावा, भाजपा खेमे से केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का मुकाबला पटना साहिब से कांग्रेस के शत्रुघ्न सिन्हा से हुआ । केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी पंजाब की अमृतसर, मनोज सिन्हा उत्तर प्रदेश की गाजीपुर और अनुप्रिया पटेल बतौर अपना दल उम्मीदवार मिर्जापुर सीट से किस्मत आजमाये । इनके अलावा, प्रमुख उम्मीदवारों में फिल्म अभिनेता सनी देओल गुरदासपुर से, भोजपुरी गायक रवि किशन गोरखपुर से और किरण खेर चंडीगढ़ लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार रहे ।झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष शिबू सोरेन दुमका से चुनाव मैदान में रहे और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार बिहार के सासाराम से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ी ।

आज शाम 6 बजे तक 60.21% मतदान हुआ

बिहार- 49.92%
हिमाचल प्रदेश- 66.18%
मध्य प्रदेश- 69.38%
पंजाब- 58.81%
उत्तर प्रदेश- 54.37%
पश्चिम बंगाल- 73.3%
झारखंड- 70.5%
चंडीगढ़- 63.57%

Ravi sharma

Learn More →