पंच सरपंच संघ का निर्णय-प्रथम चरण के चार सीटों पर नोटा का प्रयोग, कटिहार से दुलालचंद्र गोस्वामी को संघ का समर्थन

पटना-आज पुर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ राज्य कार्यकारिणी की महाबैठक पटना के पंचायत परिषद् सभागार पटना मे प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला की अध्यक्षता एवं विधि सलाहकार अधिवक्ता अजय कुमार सरपंच के संचालन मे सम्पन्न हुई!महाबैठक में सभी 38 जिले के संघ पदाधिकारी,सरपंच, उपसरपंच एवं पंच परमेश्वर उपस्थित हुऐ.कार्यक्रम का विधिवत् उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर मुख्य अतिथि डाक्टर आर एन दास और विशिष्ट अतिथि दीपक दानवीर सोनी ने किया! बैठक मे सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया कि सूबे के सवा लाख ग्राम कचहरी के प्रतिनिधि तथा कर्मी मतदाता जागरूकता अभियान चलाऐगे। निवर्तमान सत्ताधारी व प्रतिपक्ष गठबंधन के सांसद जो लोकसभा मे बिहार के पंच परमेश्वरो के आग्रह के बावजूद आवाज नही उठा सके वैसे उम्मीदवार को वोट नही देगे। प्रथम चरण के चुनाव मे पंच परमेश्वर योग्य उम्मीदवार नही रहने के कारण नोटा का प्रयोग अपने-अपने सखा संबंधी के साथ मिलकर करेंगे। बिहार सरकार के खिलाफ पंच परमेश्वर माननीय उच्च न्यायालय मे केश वाद दायर करेंगे । प्रथम चरण के 4 सीटों पर नोटा का प्रयोग किया जाएगा। वहीं कटिहार से संघ संरक्षक डॉ दुलाल चन्द्र गोस्वामी को तन मन धन से समर्थन देने की घोषणा की गई! बाकी शेष 35 लोकसभा क्षेत्र मे निर्णय लेने हेतू प्रदेश अध्यक्ष को अधिकृत किया गया। पंच परमेश्वर आदर्श आचार संहिता का सत प्रतिशत पालन करेंगे । नियमानुसार ग्राम कचहरी का संचालन करेंगे साथ-साथ अपने जनता जनार्दन के हक हुकूक के लिए संघर्ष करते रहेंगे । प्रदेश अध्यक्ष श्री निराला ने बताया कि पंच सरपंच किसी पार्टी दल नेताओ के गुलाम नही है। पंच परमेश्वर अपने कार्य कुशलता कर्मठता जनता के आशिर्वाद से चुनाव जितते है! किसी नेता पार्टी के बदौलत नही, जो ग्राम कचहरी एवं इसके 2006 से निर्वाचित प्रतिनिधि, कर्मी को सर्वसुविधा संपन्न बनाने की बात और काम करेगा हम सभी जाति धर्म पार्टी से उपर उठकर वैसे नेता व्यक्ति को सहयोग करेंगे । बिहार सरकार न्याय के साथ विकास की बात करती है और न्याय प्रतिनिधियों के साथ सौतेला व्यवहार करती है । बिहार के ग्राम कचहरी और प्रतिनिधि तथा कर्मी के लिए किसी भी पार्टी के घोषणा मे क्यो कोई जगह नही है इसका जबाब एनडीए और महागठबंधन के नेता सत्ता बिपक्ष दोनो दे ।बैठक मे शत्रुघ्न प्रसाद यादव, आर के सेठी, दिनेश महतो ,राम प्रकाश पंडित, पिंकू मिश्रा, रेखा देवी, पुनीत राम, सुरेश पाण्डेय, मो सलाहुद्दीन, चन्द्र मोहन प्रसाद, मालती देबी रामा नंद सिह पटेल, सोहन पासवान देवेंद्र सिंह, राजकुमार निषाद, अंजलि सिन्हा आदि सैकड़ो लोग उपस्थित थे!
रिपोर्ट-अरुण कुमार

Ravi sharma

Learn More →