न्यायिक जनप्रतिनीधीयों को डीजीपी बिहार करेंगे संबोधित,आगामी 26 जून को बिहार राज्य पंचायत परिषद् सभागार,पटना मे सुनेगें न्यायिक जनप्रतिनीधीयों की समस्याऐं-पटना-

पटना-बिहार के डीजीपी श्री गुप्तेश्वर पाण्डेय लगातार विधी व्यवस्था पर नजर बनाये हुए है.इसी बिच पुलिस महानिदेशक श्री पाण्डेय ने सुबे के न्यायीक जनप्रतिनीधीयों को न्यायीक कार्यो के निष्पादन मे प्रशासनीक उदासीनता के कारण हो रही परेशानीयों को दुर करने के प्रयास के लिए आगामी 26 जुन को न्यायीक जन-प्रतिनीधीयों के एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.और उनसे संवाद के जरीए न्यायीक कार्यो मे आ रही प्रशासनीक समस्याओं को समझेंगें.

उक्त बातों की जानकारी बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला ने एक प्रेस रिलीज के माध्यम से दी.श्री निराला ने कहा कि राज्य की 80 % आबादी जो गांव देहातो मे रहती है,जिनका प्रतिनिधित्व पंचायत से वार्ड स्तर पर उन्ही के द्वारा चुने गए ग्राम कचहरी प्रतिनिधि,सरपंच,उपसरपंच तथा पंचगण किया करते है । ग्राम कचहरी को कूल 40 +2 पशु अतिचार सहित 42 धाराओ तथा आपसी समझौता के आधार पर कई तरह के मामले- वाद देखने-सुनने तथा निर्णय करने का कानूनी अधिकार प्राप्त है,पर पुलिस प्रशासन के असहयोगात्मक रवैये के कारण कई तरह के समस्याग्रस्त न्याय प्रतिनिधि तंग,तबाह,परेशान हो रहे है.इन्ही सब समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराने और निजात हेतु संघ शिष्टमंडल ने 31 मई को एक पत्र लिखकर डीजीपी महोदय का ध्यान आकृष्ट कराया था तथा न्याय प्रतिनिधि-पुलिस प्रशासन संवाद हेतु डीजीपी श्री गुप्तेश्वर पाण्डेय को मुख्य अतिथि के रूप मे आमंत्रित किया था,जिस आलोक मे स्वीकृत प्राप्त हो चुकी है।ज्ञात हो कि राज्य के 8391 ग्राम कचहरियां एवं इसके लगभग सवा लाख प्रतिनिधि और कर्मी को सुविधा सहयोग के अभाव तथा पुलिस प्रशासन से संवाद हिनता के कारण सुदृढ न्याय एवं विधि व्यवस्था स्थापित रखने मे काफी समस्याऐं आती है साथ ही ग्राम कचहरी नियमावली,विभागीय आदेश तथा माननीय मुख्यमंत्री महोदय के आदेश निर्देश का सत प्रतिशत अनुपालन नही हो पा रहा है जो चिन्ता का विषय है.पुलिस महानिदेशक के निर्देशन मे पंच परमेश्वर पुलिस समन्वय स्थापित कर कार्य करेगी जिससे राज्य मे अमन-चैन स्थापित हो.
उक्त महाबैठक मे सभी 38 जिलो के माननीय जिलाध्यक्ष अनुमण्डल अध्यक्ष,उपाध्यक्ष,महासचिव, संयोजक,संरक्षक, प्रदेश पदाधिकारी कार्यसमिति सदस्य,प्रमंडल और जिला संगठन प्रभारी,सह प्रभारी, सहयोगी,मार्गदर्शक,सरपंच, उपसरपंच एवं पंच भाई-बहनो को आमंत्रित किया गया है।

रवि शर्मा-

Ravi sharma

Learn More →