नवरात्रि एवंं नव संवत्सर के शुभारंभ पर महामहिम राष्ट्रपति सहित तमाम नेताओं ने दी शुभकामनायें

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
➖➖➖➖➖➖➖➖
नई दिल्ली – चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से नवरात्रि के साथ हिंदू नववर्ष की शुरुआत हो चुकी है , जिसे भारत के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग त्योहारों के रूप में मनाया जाता है। हिंदू नववर्ष की शुरूआत के साथ ही चैत्र नवरात्रि , गुड़ी पड़वा , चेती चाँद , नवरेह और उगादि का भी पर्व मनाया जा रहा है। चैत्र नवरात्रि एवंं नव संवत्सर 2079 के शुभारंभ अवसर पर राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और पीएम मोदी सहित तमाम नेताओं ने देशवासियों को शुभकामनायें दी हैं। इस अवसर पर महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने संदेश में कहा, ‘ आप सभी को नव संवत्सर की शुभकामनाएं। विक्रम संवत 2079 सबके जीवन में नया उत्साह और नई उमंग लेकर आए। चैत्र शुक्लादि , उगादी , गुड़ी पड़वा , चेती चाँद , नवरेह व साजिबु चेरोबा पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं। लोक जीवन में उल्लास भरने वाले ये उत्सव हमें सांस्‍कृतिक और सामाजिक एकता के सूत्र में पिरोते हैं। मेरी कामना है कि ये त्योहार सभी के जीवन में सुख-समृद्धि लाएं।’ इसी तरह उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने कहा है कि मैं ‘उगादी , गुड़ी पड़वा , चैत्र शुक्लादि तथा चेटी चंड’ के आनंदमय तथा शुभ अवसर पर अपने देश के सभी नागरिकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं। ये त्योहार पारम्परिक नव वर्ष के शुभारंभ के प्रतीक हैं और हमारे जीवन में एक नयी आशा और उल्लास लेकर आते हैं। हमारे देश के विभिन्न राज्यों में विविध पारम्परिक रीतियों से मनाए जाने वाले ये त्योहार हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विविधता तथा उसमें अंतर्निहित एकता को दर्शाते हैं। मेरी कामना है कि ये त्योहार हमारे देश में समृद्धि और खुशहाली लाएं तथा राष्ट्र के लोगों के बीच बंधुत्व के संबंधों को और मजबूती प्रदान करें। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर पीएम मोदी ने लिखा सभी देशवासियों को नवरात्रि की बधाई। शक्ति की उपासना का यह पर्व हर किसी के जीवन में नई ऊर्जा का संचार करे। एक अन्य ट्वीट में पीएम मोदी ने नव संवत्सर की भी शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने ट्वीट किया है कि आप सभी को नव संवत्सर की शुभकामनाएं। विक्रम संवत 2079 सबके जीवन में नया उत्साह और नई उमंग लेकर आए।इसके साथ ही पीएम ने आज के दिन हिंदुस्तान के अलग-अलग हिस्सों में मनाए जाने वाले विभिन्न त्योहारों की शुभकामनाएं भी देशवासियों को दी हैं। पीएम मोदी ने गुड़ी पड़वा से  लेकर नवरेह तक की सभी को ट्वीट कर शुभकामनाए दी हैं। इसी तरह केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, ‘सभी को नववर्ष विक्रम संवत-2079 की हार्दिक शुभकामनाएं। यह नव संवत्सर सबके लिए मंगलमय हो और सभी के जीवन में सुख, समृद्धि, खुशहाली व आरोग्यता लाये। आध्यात्मिक जागरण व शक्ति की उपासना के महानुष्ठान ‘नवरात्रि’ के पवन पर्व की समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ। माँ भगवती सभी पर अपनी कृपा व आशीर्वाद बनाये रखें। जय माता दी। वहीं केन्द्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने अपने संदेश ट्वीट करते हुए कहा, ‘चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व की आप सभी को हार्दिक बधाई। शक्ति स्वरूपा माता का आशीर्वाद आप सभी पर बना रहे यही प्रार्थना है। मां जगदंबा आप सभी के जीवन में सुख और समृद्धि की वृद्धि करें।

Ravi sharma

Learn More →