नम आँखो से शहीद प्रभाकर को दी अंतिम विदाई,अब अपराधियों की खैर नही-डीजीपी

पटना-बिहार में लगातार बढ़ रही अपराध के ग्राफ के बीच पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय ने दावा किया है कि सूबे में अब अपराधियों की खैर नहीं है. बता दे की बुधवार को पटना से सटे दानापुर कोर्ट में अपराधियों से मुठभेड़ मे पटना पुलिस का एक जवान शहीद हो गया था.गुरुवार को शहीद हुए जवान प्रभाकर को पटना पुलिस लाइन में पुलिस के वरीय पदाधिकारियों के द्वारा आखिरी सलामी दी गई.मोतिहारी जिले के गोला पकड़िया के भागी रामा गांव में जन्मे प्रभाकर ने 2011 में पटना पुलिस ज्वाइन किया था.मालुम हो की बुधवार को दानापुर कोर्ट से भागने की फिराक में लगे अपराधियों को काबू करने के दौरान उसे गोली लगी थी और शहीद हो गए थे.  गुरुवार को भारी बारिश के बीच उसे अंतिम विदाई दी गई. शहीद जवान को पटना पुलिस लाइन में पटना पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष सहित सैकड़ों पुलिसकर्मियों ने अपने नम आंखों से विदाई दी.
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा है कि अब बहुत हुआ अब अपराधियों की खैर नहीं. शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिए पटना की एसएसपी गरिमा मल्लिक समेत कई वरीय अधिकारी भी मौजूद थे.बहरहाल सुबे मे बढ़ती अपराध की घटनाऐं चिंता का सबब बनती जा रही है.

Ravi sharma

Learn More →