धामी कैबिनेट ने लिये कई अहम फैसले-देहरादून

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
———————————
देहरादून – उत्तराखंड के नये मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शपथग्रहण समारोह के बाद सचिवालय में विश्वकर्मा भवन के वीरचंद्र गढ़वाली भवन में मंत्रिमंडल की पहली बैठक बुलायी। तकरीबन दो घंटे तक चली कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई ,जिसमें बेरोजगार नौजवानों को रोजगार और राज्य के विकास संबंधी कई अहम फैसलों पर निर्णय लिया गया। साथ ही प्रदेश में कोविड सेवाओं को दुरुस्त करने पर भी चर्चा हुई और राज्य में रोजगार सृजन पर भी मंथन हुआ है। सीएम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सचिवालय में हुई कैबिनेट बैठक में बाईस हजार पदों पर सरकारी नौकरी देने के प्रस्ताव को मंजूरी देने के साथ ही रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्णय भी लिया गया। इसके अलावा लगभग 20 हजार उपनल कर्मचारियों को समान काम का समान वेतन देने का लाभ देने के लिये मंत्री मंडलीय उपसमिति गठित करने का निर्णय लिया गया। पुलिस विभाग में कांस्टेबलों के ग्रेड पे प्रस्ताव पर उप समिति गठित करने की मंजूरी दी गई। विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंत्रिमंडल ने सरकारी महकमों में रिक्त पदों पर जल्द भर्ती करने का निर्णय लिया है। साथ में सरकारी प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पदों पर चार हजार से ज्यादा कार्यरत अतिथि शिक्षकों को राहत देने का निर्णय लिया गया। पालीटेक्निकों में कार्यरत करीब पांच सौ प्रवक्ताओं को भी स्थायी नियुक्तियों में वरीयता देने के साथ ही उनके मानदेय को बढ़ाने के संकेत हैं। इसके अलावा राज्य के हित व विकास को लेकर छह संकल्प प्रस्तावों पर भी निर्णय लिया गया। मंत्रिमंडल ने महिला सशक्तीकरण के संबंध में कई संकल्प पारित किये गये। तय किया गया कि महिलाओं के उत्थान और आर्थिक विकास को लेकर कई अहम कदम उठाये जायेंगे। मंत्रिमंडल ने महिला व जन कल्याण से जुड़े करीब आधा दर्जन संकल्प पारित किये। कैबिनेट की इस बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त किये जाने पर प्रभावी कदम उठाने और रोजगार सृजन को लेकर बड़े फैसले लिये गये हैं। वहीं इससे पहले शपथ के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी मंत्रियों को बधाई देते हुये कहा कि प्रदेश को विकास के पथ पर निरंतर अग्रसर बनाये रखने के लिये सबका साथ – सबका विकास – सबका विश्वास के मूल मंत्र पर राज्य सरकार काम करेगी। अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक विकास का लाभ पहुंचाने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता है। उन्होंने कि मैं युवाओं के बीच काम कर रहा हूं और मैं उनके मुद्दों को अच्छी तरह समझता हूं । कोविड ने उनकी आजीविका को प्रभावित किया है। हम उनके लिये स्थिति को बेहतर बनाने की कोशिश करेंगे और राज्य में रिक्त पदों पर युवाओं को नियुक्त करने का प्रयास करेंगे। सीएम ने कहा कि कठिनाइयां हैं लेकिन राज्य में पर्यटन और चार धाम यात्रा को फिर से शुरू करना हमारे लिये जरूरी आवश्यक है।
गौरतलब है कि उत्तराखंड के ग्यारहवें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले धामी ने राज्य की कमान ऐसे समय में सम्हाली है जब विधानसभा चुनावों में केवल कुछ माह का समय ही शेष है। उन्होंने तीरथ सिंह रावत का स्थान लिया है जिन्होंने प्रदेश में उपचुनाव ना हो पाने के संवैधानिक संकट के चलते शुक्रवार देर रात पद से इस्तीफा दे दिया था। नये मुख्यमंत्री ने अपने मंत्रिमंडल में सभी पुराने चेहरों को बरकरार रखा है। इसमें एकमात्र परिवर्तन यही किया गया है कि सभी को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है यानि धामी मंत्रिमंडल में अभी कोई भी राज्यमंत्री नहीं है।

Ravi sharma

Learn More →