दो दिवसीय उत्तराखण्ड प्रवास पर देहरादून पहुंचे राष्ट्रपति कोविंद

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
➖➖➖➖➖➖➖➖
देहरादून – महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे के तहत आज दोपहर वायुसेना के विशेष विमान से देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। प्रदेश के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एयरपोर्ट पर उनका आत्मीय स्वागत किया। स्वागत पश्चात वे हेलीकॉप्टर से कैंट स्थित जीटीसी हैलीपेड पहुंचे और वहां से सड़क मार्ग से राजभवन गये। राष्ट्रपति भवन से मिली जानकारी के अनुसार महामहिम कोविंद आज रात्रि सीएम व पूरे मंत्रिमंडल के साथ भोजन कर राजभवन में ही रात्रि विश्राम करेंगे। यहां से वे कल रविवार को हरिद्वार के लिये रवाना होंगे। वे हरिद्वार में दिव्य प्रेम सेवा मिशन की ओर से चंडीघाट के पास आयोजित रजत जयंती समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। इस समापन समारोह कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अलावा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी , उत्तराखंड के गवर्नर लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (रिटायर्ड) के अलावा भारी संख्या में संत समाज के लोग भी शामिल होंगे। राष्ट्रपति के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। गौरतलब है कि कुष्ठ रोगियों को मुख्यधारा से जोड़ने और उनकी तमाम समस्याओं को देखते हुये पच्चीस साल पहले हरिद्वार में दिव्य प्रेम सेवा मिशन की स्थापना हुई थी। आज भी दिव्य प्रेम सेवा मिशन ना केवल कुष्ठ रोगियों की देखभाल कर रहा है , बल्कि उन्हें नया जीवन देने का काम कर रहा है। जिसमें सेवा साधना के पच्चीस वर्ष पूरे होने पर दिव्य प्रेम सेवा मिशन की ओर से सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया था। मिशन के तीन दिवसीय रजत जयंती समारोह में शिरकत करने राष्ट्रपति कोविंद उत्तराखंड पहुंचे हैं। इस कार्यक्रम को लेकर दिव्य प्रेम सेवा मिशन और जिला प्रशासन ने अपनी पूरी तैयारियां कर ली हैं।

Ravi sharma

Learn More →