दिशा की शाखा मे क्षमा दान प्रार्थना दिवस का आयोजन संपन्न-हाजीपुर

हाजीपुर हरिहर क्षेत्र- आज अंग्रेजी नववर्ष के अंतिम दिन 31 दिसंबर 2021 को प्रत्येक वर्ष की भांति डिवाइन इंडिया साइंस एंड स्पीच ओं ऑल हैप्पीनेस एसोसिएशन दिशा की ओर से महाराणा प्रताप कॉलोनी में क्षमा दान प्रार्थना दिवस के अवसर पर कार्यक्रम हुआ. जिसमें सर्वप्रथम डॉक्टर सिद्धेश्वर सिंह जी ने दीप प्रज्वलन करते हुए बताया कि क्षमा दान क्षमा प्रार्थना के प्रयोग से हमारे हृदय में भी एक ज्ञान का दीपक जलता है. इस अवसर पर दिशा की प्रेरणा माता एवं प्राणीक हिलर श्रीमती सावित्री देवी जी ने बताया की क्षमा प्रार्थना क्षमा दान करने से रोग शोक भी नष्ट हो जाते हैं. दिशा के संस्थापक सचिव आचार्य राजेश तिवारी जी ने बताया कि क्षमा दान क्षमा प्रार्थना एक ऐसा प्रयोग है जिससे कैंसर तक के रोगी ठीक हो जाते हैं. जिसके प्राण सहजता पूर्वक नहीं निकल रहे इस प्रयोग को करने से बिना कष्ट के उनके प्राण निकल जाते हैं. श्री प्रमोद तिवारी जी ने सभी उपस्थित लोगों को क्षमा दान, दिशा दिव्य ध्यान को कर राखी क्षमा दान क्षमा प्रार्थना से होने वाले लाभ को अनुभव कराया. कार्यक्रम के अंत में पंडित उमेश तिवारी ने उपस्थित सभी लोगों को पांच मुखी रुद्राक्ष उपहार स्वरूप प्रदान किया. श्रीमती सविता तिवारी ने उपस्थित सभी लोगों को संस्कृति सुरक्षा दिवस एवं सन 2022 की अग्रिम शुभकामनाएं दि. उपस्थित समस्त लोगों ने एक दूसरे को क्षमादान एवं क्षमा प्रार्थना किया. आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में पुष्पांजलि प्रज्ञा, श्रीमती सरिता देवी, श्रीमती अंजू सिंह, श्रीमती रागिनी देवी, अमित कुमार, आकाश जैसवाल, राजू कुमार एवं गुलशन कुमार इत्यादि का सहयोग रहा.

Ravi sharma

Learn More →