दिल्ली मे फिर लगी भीषण आग,नौ लोगों कि मौत-

अरविंद तिवारी कि रिपोर्ट

दिल्ली-राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर है.खबर के मुताबिक दिल्ली के किराड़ी इलाके में स्थित इंदर एनक्लेव कि एक चार मंजिला इमारत में आग लग गई. दमकल विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक, हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई.सबसे पहले आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी.जिसके बाद एक सिलेंडर ब्लास्ट कर गया.मिली जानकारी के मुताबिक रविवार कि रात कपड़े के एक गोदाम में आग लगी. देर रात लगी इस आग की चपेट में एक दर्जन से ज्यादा लोग आ गए.जिसमे दमकल विभाग के अनुसार 9 लोगों की मौत हो गई. सभी घायलों को संजय गांधी और पास के एक निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया है.हादसे मे मरने वालों मे एक मकानमालिक और किराएदार के परिवार के सदस्य ज्यादा है.

15 दिन के अंदर दूसरा हादसा

गौरतलब है कि इससे पहले इसी महीने मे 7 दिसंबर को दिल्ली के रानी झांसी रोड पर अनाज मंडी में भीषण आग लगी थी. इस घटना में पुलिस ने 43 लोगों की मौत की पुष्टि की.और यहाँ भी आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट हि थी.उस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत कई नेताओं ने ट्वीट कर गंभीर हादसे पर दुख जताया था.

Ravi sharma

Learn More →