दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट ने सुनील अग्रवाल को दी जमानत-नईदिल्ली-..

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

नई दिल्ली — डीकेएस अस्पताल घोटाला मामले में छत्तीसगढ़ पुलिस को करारा झटका लगा है। दरअसल दिल्ली में गिरफ्तार हुये PNB के एजीएम सुनील अग्रवाल को कोर्ट से जमानत मिल गई है। आज पुलिस ने डीकेएस घोटाले में संलिप्त PNB के एजीएम को दिल्ली से गिरफ्तार किया था। जिसके बाद दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में मेट्रो पॉलिटन मजिस्ट्रेट ने एजीएम सुनील अग्रवाल को जमानत दे दी। गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने एजीएम को ट्रांजिट रिमांड के लिए दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में पेश किया था। कोर्ट में सुनील अग्रवाल ने जांच में सहयोग करने का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने कोर्ट में कहा कि आज तक ना तो उन्हें कोई नोटिस मिला और ना ही FIR में उनका नाम दर्ज था। बावजूद इसके उन्हें गिरफ्तार किया गया।
बता दें डीकेएस घोटाले मामले में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर डॉ पुनीत गुप्ता को डी.के.एस. अस्पताल के लिये करोड़ो रूपये की राशि स्वीकृत करने की बैंकिंग प्रक्रिया पूरी कराने के आरोप पीएनबी मुख्य ब्रांच रायपुर के तत्कालीन एजीएम सुनील अग्रवाल पर लगे हैं।

Ravi sharma

Learn More →