तेज गेंदबाज श्रीसंत ने घरेलू क्रिकेट से लिया सन्यास

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
➖➖➖➖➖➖➖➖➖
नई दिल्ली – भारतीय क्रिकेट टीम के दायें हाथ का तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत (39 वर्षीय) ने युवा खिलाड़ियों को मौका देने के लिये आज घरेलू क्रिकेट के सभी प्रारूपों को अलविदा कह दिया है। वे हाल ही में केरल की तरफ से रणजी ट्रॉफी में खेलते हुये नजर आये थे। श्रीसंत ने इस सत्र के रणजी ट्रॉफी के लीग राउंड बाद अपने सन्यास का ऐलान किया है। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुये लिखा है, ‘मेरे परिवार , साथियों एवं देश के लोगों का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिये सम्मान की बात है। हर कोई जो खेल से प्यार करता है , बहुत दुख के साथ लेकिन अफसोस के बिना मैं यह भारी मन से कहता हूं कि मैं भारतीय घरेलू क्रिकेट से सन्यास ले रहा हूं। तेज गेंदबाज श्रीसंत मौजूदा रणजी ट्रॉफी सीजन में मेघालय के खिलाफ मैदान में दिखे थे। उन्होंने मेघालय के खिलाफ पहली पारी में दो विकेट हासिल किये थे और दूसरी पारी में उन्हें कोई सफलता नहीं मिली थी। श्रीसंत के करियर को देखें तो 25 अक्टूबर 2005 को नागपुर में श्रीलंका के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था। इसके बाद एक मार्च 2006 को इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर में ही पहला टेस्ट खेला था। एक दिसंबर 2006 को उन्हें जोहानिसबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला टी20 खेलने का अवसर मिला था। श्रीसंत ने 27 टेस्ट में 87 विकेट लिये। तीन बार पारी में पांच विकेट लिये थे। वनडे में श्रीसंत के रिकॉर्ड को देखें तो उन्होंने 53 मुकाबलों में 75 विकेट झटके थे। एक बार मैच में पांच विकेट लिया था। वहीं, 10 टी20 मैचों में श्रीसंत ने सात विकेट लिये थे। 44 आईपीएल मैचों में उनके नाम 40 विकेट हैं। तीनों फॉर्मेट में भारत के लिये उनके अंतिम मैच की बात करें तो आखिरी टेस्ट मैच 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ ओवल आखिरी वनडे उसी साल श्रीलंका के खिलाफ मुंबई और आखिरी टी20 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेला था। वे 2011 में वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के सदस्य थे। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ फाइनल भी खेला था। वह उनका आखिरी वनडे मैच साबित हुआ। घरेलू मैचों में श्रीसंत का रिकॉर्ड में 74 प्रथम श्रेणी मैचों में श्रीसंत ने 213 विकेट लिये। हाल ही में उन्हें नौ साल बाद सफलता मिली थी। इसके अलावा 92 लिस्ट-ए मैचों में उन्होंने 124 और 65 टी20 मैचों में 54 विकेट लिये। उन्होंने 17 फरवरी 2022 को मेघालय के खिलाफ रणजी मैच खेला था। वह उनका आखिरी घरेलू मैच साबित हुआ। पिछले साल फरवरी में उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में हिस्सा लिया था। क्रिकेट के अलावा भी श्रीसंत ने टीवी रिएलिटी शो और साथ ही हिंदी, मलयालम, कन्नड़ भाषा में कुल चार फिल्में भी की हैं। बता दें कि श्रीसंत कई विवादों में घिरे रहे थे। चाहे वो आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग का मामला हो, या हरभजन सिंह के थप्पड़ मारने का। वे आखिरी बार भारतीय जर्सी में 11 साल बाद नजर आये थे। इसके पश्चात् वर्ष 2013 में मैच फिक्सिंग में फंसने के बाद वे दुबारा भारतीय टीम में दस्तक नहीं दे पाये। हालांकि उन्होंने टीम इंडिया में वापसी के लिये भरसक कोशिश के बावजूद असफल रहे। ऐसे में लंबे समय से वापसी के लिए कोशिश कर रहे भारतीय तेज गेंदबाज ने आखिर में हताश होकर क्रिकेट को अलविदा कहना ही उचित समझा।

Ravi sharma

Learn More →