डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लोगो को बचाने के लिए आगे आए डॉ० रौशन पाण्डेय-सीवान

सीवान-सीवान जिले के लकड़ी नवीगंज प्रखंड के मूसेपुर गांव के सुप्रसिद्ध होमियोपैथ चिकित्सक डॉ० शैलेश पाण्डेय के पुत्र आयुष आयुर्विज्ञान अनुसंधान एवं अस्पताल संस्थान पटना के कार्यकारी निर्देशक डॉ० रौशन पाण्डेय ने डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अपने प्रखंड के लोगो को डेंगू से बचाने को तत्पर है.

वह अपने क्षेत्र से डेंगू का उन्मूलन करने को प्रयासरत है. ये कार्यक्रम डॉ० तपेश्वर पाण्डेय शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवा समिति ट्रस्ट के बैनर से चलाया जा रहा है जिसमे डेंगू से बचाव की जानकारी के साथ साथ डेंगू से बचने कि निशुल्क दवा का भी वितरण किया जा रहा है.इस कार्यक्रम की शुरुआत डॉ० तपेश्वर पाण्डेय होम्यो क्लीनिक मदारपुर मे लगभग 250 लोगो के बीच डेंगू से बचाव का निशुल्क दवा वितरण कर किया गया.इस मौके पर डॉ० तपेश्वर पाण्डेय होमियोपैथिक हॉस्पिटल मूसेपुर के चेयर मेन डॉ० शैलेश पाण्डेय ने अपने हाथो से पहला मेडिसिन देकर कार्यक्रम की शुरुवात की.

इस मौके पर डॉ० रौशन पाण्डेय ने लोगो को जागरूक करते हुए कहा कि डेंगू से बचने के लिए होमियोपैथिक मेडिसिन ले,साथ ही आस-पास साफ-सफाई का ध्यान दे, बिना नेट लगाए ना सोए, अपने आसपास पानी को जमा ना होने दे,साथ ही ताज़े भोजन ले.अगर किन्हीं को बुखार,शरीर में चकते निकले या तेज़ बदन दर्द हो तो तुरंत नजदीकी डॉक्टर से संपर्क करे.डेंगू से बचाव ही डेंगू का बेहतरीन इलाज है.इसके लिए हमे जागरूक रहने की जरूरत है.इस कार्यक्रम में लगभग 250 लोगो को निशुल्क डेंगू से बचाव का दवा का वितरण किया गया.डॉ० रौशन पाण्डेय ने बताया कि ये कार्यक्रम पूरे महीना चलाया जाएगा.इस कार्यक्रम को प्रखंड के विभिन्न हिस्सों में भी चलाया जाएगा.आप सभी डॉ० तपेश्वर पाण्डेय होम्यो क्लीनिक ,हरदिया रोड मदारपुर,सीवान मे प्रत्येक बुधवार को आकर निशुल्क डेंगू से बचाव का दवा ले सकते है.

Ravi sharma

Learn More →