डीएसपी से दारोगा तक पर है पुलिस मुख्यालय की पैनी नजर, काम मे कोताही बरदाश्त नही-पटना-

पटना-बिहार में अपराध के बढ़ते ग्राफ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस मुख्यालय सख्त है.मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के साथ अपराध पर समीक्षा की मीटिंग के बाद पुलिस मुख्यालय लापरवाह पुलिस वालों के खिलाफ शिकंजा कसने की तैयारी में है.

प्रथम चरण में डीएसपी रैंक के अधिकारियों पर पैनी नजर

सुत्रो से प्राप्त हो रही खबर के मुताबिक मुख्यमंत्री श्री कुमार के साथ आगामी 25 जून को राज्य मे कानून व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर फिर से मीटिंग होनी है.और इस मीटिंग से पहले काम मे लापरवाही बरतने वाले दर्जनों डीएसपी की लिस्ट तैयार कर ली गई है.

इंस्पेक्टर और दारोगा भी है नंबर मे

अभी तक मिल रही खबरों के अनुसार पुलिस मुख्यालय क्षेत्र में तैनात उन इंस्पेक्टर और दारोगा की लिस्ट भी तैयार कर रहा है जो काम में लापरवाही बरत रहे है.सुत्र की मानें तो थानेदार की भूमिका पर ज्यादा नजर हैं.बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे लगातार कह रहे है की पुलिस महकमे मे काम में लापरवाही बरदाश्त नही की जाएगी.वैसे लोगो पर हमारी नजर है और ऐसे लोगों पर जल्द ही कारवाई होगी.प्राप्त हो रही इन सुचनाओं के मद्देनजर यह अनुमान है कि आगामी 25 जून की बैठक मे जिले के पुलीस कप्तान लापरवाह पुलिस अधिकारियों की लिस्ट के साथ बैठक में शामिल हो सकते हैं.
बहरहाल जनता अपराध के बढ़ते ग्राफ से त्रस्त है.

Ravi sharma

Learn More →