डाक्टर समेत दो खूंखार नक्सलियों ने किया सरेंडर-गढ़चिरोली

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
➖➖➖➖➖➖➖➖
गढ़चिरौली —  छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाका बस्तर – दंतेवाड़ा। बस्तर और महाराष्ट्र के कई इलाकों में नक्सलियों ने काफी आतंक मचा रखा है। क्षेत्र के गढ़चिरौली पुलिस के सामने 29 हत्या और 13 आगजनी के बाद आखिरकार दो खूंखार इनामी नक्सलियों ने सरेंडर किया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गढ़चिरौली में आठ लाख के दो इनामी नक्सली विनोद उर्फ मनीराम नरसू बोगा और कविता उर्फ सत्तो हरीसिंग कोवाची ने समर्पण किया है। दोनों पर मुठभेड़ , आगजनी , हत्या के घटनाओं में शामिल होने के आरोप हैं। नक्सली विनोद पर छह लाख रूपये और कविता पर दो लाख रुपये का इनाम घोषित है। पुलिस विभाग के मुताबिक अब तक जिले में कुल 647 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है ,  जबकि वर्ष 2019 से अब तक 43 नक्सलियों ने समर्पण किया है। इसके तहत 04 डीवीसी मेंबर , 02 दलम कमांडर , 03 उप दलम कमांडर , 33 सदस्य , 01 जनमिलिशिया सदस्यों ने समर्पण किया है। जिल्हा पुलिस के सामने लोन वर्राटू अभियान के तहत दो इनामी नक्सलियों ने सरेंडर किया है। पुलिस के अनुसार आत्मसमर्पित नक्सली विनोद उर्फ मनीराम नरसू बोगा कोरची दलम में एसीएम पद पर रहकर दलम डॉक्टर का काम करता था वहीं कविता उर्फ सत्तो हरीसिंग कोवाची टिपागड़ दलम में पार्टी मेंबर के पद पर कार्यरत थीं। पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल ने आत्मसमर्पित नक्सलियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि अब तक कुल 647 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है , जिसमें गढ़चिरोली पुलिस बल के माध्यम से कुल 127 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। इसमें से नक्सलियों को भूखंड , 107 आत्मसमर्पित नक्सल सदस्यों को आवास , 643 आत्मसमर्पित नक्सल सदस्यों को आधार कार्ड का वितरण , 23 आत्मसमर्पित नक्सल सदस्यों को बकरी पालन और अन्य शासकीय योजनाओं के तहत लाभ दिया गया है। उन्होंने कहा कि विकास कार्य में बाधा पहुंचाने वाले नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिये पुलिस विभाग सक्षम है। हिंसा का मार्ग छोडकर अहिंसा का मार्ग अपनाने , विकास की मुख्यधारा में शामिल होने और लोकतंत्र में सम्मानजनक जीवन जीने के लिये इच्छुक नक्सलियों को गढचिरोली पुलिस सहयोग करेगी।

Ravi sharma

Learn More →