टीएमसी ने की चारों विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के प्रत्याशियों की घोषणा

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
➖➖➖➖➖➖➖➖
कोलकाता — पश्चिम बंगाल की भवानीपुर सीट पर उपचुनाव में रिकार्ड वोटों से जीत दर्ज करने के साथ ही मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सुप्रीमो ममता बनर्जी ने राज्य की चार और विधानसभा सीटों पर 30 अक्टूबर को होने वाले उपचुनाव के लिये पार्टी के प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही ममता बनर्जी के भवानीपुर सीट से इस्तीफा देने वाले मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय को खड़दह से , ब्रजकिशोर गोस्वामी को शांतिपुर से , उदयन गुहा को दिनहाटा से और सुब्रत मंडल को गोसाबा से उम्मीद्वार बनाया है। बता दें कि विधानसभा चुनाव में शोभनदेव चट्टोपाध्याय भवानीपुर से चुनाव जीते थे , लेकिन ममता बनर्जी के लिये उन्होंने इस सीट से इस्तीफा दे दिया था। गौरतलब है कि उत्तर 24 परगना जिले की खड़दह सीट पर इस साल मार्च-अप्रैल में हुये विधानसभा चुनाव में तृणमूल उम्मीद्वार काजल सिंह की परिणाम घोषित होने से पहले ही कोरोना संक्रमण से मौत हो गई थी। इसी तरह से दक्षिण 24 परगना जिले के गोसाबा से तृणमूल विधायक जयंत नस्कर की विधायक पद की शपथ लेने के बाद निधन हो गया था। इसके अलावा बीजेपी के दो सांसदों निशिथ प्रमाणिक और जगन्नाथ सरकार ने दिनहाटा और शांतिपुर से विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था , इसीलिये इन चारों सीटों पर उपचुनाव की आवश्यकता पड़ी। चुनाव आयोग ने 28 सितंबर को इन चारों विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा की थी।

30 अक्टूबर मतदान , दो नवंबर को होगी मतगणना
➖➖➖➖➖➖➖➖
चारों विधानसभा सीटों दिनहाटा , शांतिपुर , गोसाबा और खड़दह में होने वाले उपचुनाव के लिये एक अक्टूबर शुक्रवार को अधिसूचना जारी होने के साथ नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई थी। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख आठ अक्टूबर है। वहीं 11 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 13 अक्टूबर तक नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि है। इसी कड़ी में 30 अक्टूबर को मतदान होगा , जबकि दो नवंबर को मतगणना होगी। राज्य में मुख्य विपक्षी भाजपा ने इन चारों सीटों के लिये अभी तक अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा नहीं की है।

Ravi sharma

Learn More →