झारखंड के अंतिम चरण में आज हुआ 70.87 प्रतिशत मतदान,अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट-राँची-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

राँची — झारखंड विधानसभा की सभी 81 सीटों के लिये पाँच चरणों में मतदान संपन्न हो चुका हैं। अब सभी प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो चुकी है। पांँच चरणों की चुनाव में पहले चरण में 13 सीटों के लिये 30 नवंबर को, दूसरे चरण में 20 सीटों के लिये 07 दिसंबर, तीसरे चरण में 17 सीटों के लिये 12 दिसंबर, चौथे चरण में 15 सीटों के लिये 16 दिसंबर और पांँचवें चरण में 16 विधानसभा सीटों के लिये आज 20 दिसंबर को मतदान हुआ। इस बार झारखंड की 81 विधानसभा सीटों में से 09 सीटें अनुसूचित जाति और 28 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिये आरक्षित थी। चुनाव आयोग ने झारखंड में विधानसभा चुनाव सफलतापूर्वक चुनाव कराने के लिये 29 हजार 464 मतदान केंद्र बनाये थे। बीजेपी, जेवीएम, बीएसपी, एजेएसयू, जेएमएम, एआईटीसी, कांग्रेस, सीपीआईएम, सीपीआई और आरजेडी राजनीतिक पार्टियां चुनाव मैदान में हैं।
झारखंड मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे के अनुसार झारखंड विधानसभा चुनाव के पांँचवें और अंतिम चरण में झामुमो का गढ़ माने जाने वाले संथाल क्षेत्र की 16 विधानसभा सीटों के लिये कुल 70.87 प्रतिशत मतदान हुआ। अंतिम चरण में 236 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज मतदाताओं ने ईवीएम मशीनों में बंद कर दिये। इन सीटों में से सात सीटें अनुसूचित जनजाति के लिये सुरक्षित है। वर्ष 2014 के विधानसभा चुनावों में इन 16 सीटों में से छह झामुमो ने और पांँच भाजपा ने जीती थीं. झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने बताया कि अंतिम एवं पांचवें चरण के लिए शाम पांच बजे तक प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार शांतिपूर्ण ढंग से 70.87 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। राजमहल विधानसभा सीट पर 67.23 प्रतिशत, बोरियो सीट पर 71.58, बरहेट सीट पर 70.07 प्रतिशत, लिट्टीपाड़ा सीट पर 70.01 प्रतिशत, पाकुड़ पर रिकार्ड 76.10, महेशपुर पर 74.81, शिकारीपाडा पर 72.50, नाला पर 78.01, जामताड़ा पर 74.77, दुमका पर 59.73, जामा पर 65.27, जरमुंडी पर 71.53 प्रतिशत, सारठ पर 75.97, पोडैयाहाट पर 69.61, गोड्डा पर 68.54 और महगामा सीट पर 67.23 प्रतिशत मतदान की सूचना प्राप्त हुई है।

पोड़ैयाहाट सीट से निर्दलीय प्रत्याशी संजय कुमार सिन्हा की मौत

झारखंड में पांचवे चरण में 16 सीटों के लिये आज होने वाले मतदान में अब 237 की जगह 236 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा क्योंकि गुरुवार को पोड़ैयाहाट सीट से एक निर्दलीय प्रत्याशी की मौत हो गई. मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार चौबे ने बताया कि पोड़ैयाहाट विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी संजय कुमार सिन्हा की मौत हो गई है जिसके चलते अब इस सीट पर आठ के बजाय सात उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

Ravi sharma

Learn More →