जेपी बिग्रेड के लोग चर्चित मुखिया रितु जायसवाल की पंचायत मे कर रहे बाढ़ पीड़ितो की मदद

सोनवर्षा- सीतामढ़ी जिला के सोनवर्षा प्रखंड क्षेत्र के सिंहवाहिनी पंचायत के करहरवा सिंहवाहिनी ग्राम में जे पी ब्रिगेड पटना के अध्यक्ष आकाश यादव के द्वारा सिंहवाहिनी पंचायत के मुखिया की मौजूदगी में बाढ़ पीड़ितों को बाढ़ राहत सामग्री बांटा गया.बाढ़ पीड़ितो के बीच बिस्कीट,ओआरएस पाउडर,त्रिपाल,ब्लीचिंग पाउडर,मच्छर अगरबत्ती,हैंडिपल्स,लाइफ ब्यॉय साबुन,सहित अन्य राहत सामग्री एवं मेडिसिन सामग्री लोगो के बीच बांटी गई.जे पी बिग्रेड के अध्यक्ष आकाश यादव ने कहा की लोगो की स्थिति और बाढ़ की विकट समस्या को देखते हुए खाने के लिए बिस्कीट एवं ड्राई फूड बांटा गया है,तो बच्चो के स्वास्थ्य को देखते हुए मेडिसिन एवं अन्य तरह की आवश्यक साम्रगी लोगो को उपलब्ध कराया गया है.इस नेक काम के लिए बिहार की चर्चित स्थानिय मुखिया ऋतु जायसवाल ने जे पी बिग्रेड के कार्यकर्ताओं एवं अध्य्क्ष को धन्यवाद दिया.मौके पर जे पी ब्रिग्रेड के अध्यक्ष आकाश यादव,फैज़ खान ने कहा की मुखिया रितु जायसवाल से प्रेरणा लेने की हर महिला को जरूरत है बाढ़ के पानी में घुसकर लाठी लेकर चल कर युवाओं में इन्होने एक संदेश दिया और उसी को देखकर जेपी ब्रिगेड ने इनकी पंचायत में आकर वहां के बाढ़ पीड़ितो के बिच राहत साम्रगी के द्वारा ग्रामीणों की मदद करने का साहस किया.मौके पर तौसीफ रजा,रौशन यादव,आकाश कुमार,युवा छात्र संगठन अध्य्क्ष रामा शंकर यादव उर्फ नंदन सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Report By Manish Tiwari

Ravi sharma

Learn More →