जेपी नड्डा बने भाजपा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष, बुधवार को करेंगे पदभार ग्रहण-नईदिल्ली-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

नई दिल्ली — जनता पार्टी के संसदीय दल की बैठक में आज इस बात की मुहर लग गयी कि जे पी नड्डा भाजपा के नये राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष होंगे । पहले इस बात की अटकलें लग रही थी कि राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद ही राष्ट्रीय अध्यक्ष का चयन होगा, लेकिन संसदीय बोर्ड की बैठक में आज ये अहम फैसला लिया गया है। वे बुधवार को अपना पदभार सम्हालेंगे ।

कौन है जेपी नड्डा?

जगत प्रकाश (जेपी) नड्डा अमित शाह के विश्वास पात्र माने जाते हैं । जो मोदी सरकार में स्वास्थ्य मंत्री भी रह चुके हैं। नड्डा वर्ष 1993 में हुये हिमाचल विधानसभा चुनाव से राजनीति में आये और बिलासपुर के विधायक के रूप में पहली बार विधानसभा पहुंचे । वे 1998 से 2003 तक वह हिमाचल के स्वास्थ्य मंत्री भी रहे । इस बार के लोकसभा चुनाव में उनको उत्तरप्रदेश का प्रभार सौंपा गया था जहाँ उन्होंने अच्छा परिणाम दिलाया । वे छत्तीसगढ़ राज्य का भी दायित्व सम्हाल चुके हैं ।वर्ष 2014 में भी नड्डा का नाम भाजपा अध्यक्ष के लिये सामने आया था लेकिन अमित शाह को अध्यक्ष बनाया गया ।

Ravi sharma

Learn More →