जन्मदिन विशेष-समीर जैसा पति पाकर बहुत खुश हूं – आयशा जुल्का

(आज जन्मदिवस विशेष)

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
➖➖➖➖➖➖➖➖
मुम्बई — बड़ी बड़ी आंखें और मदहोश कर देने वाली मुस्कान से लोगों का दिल जीत चुकी सिने तारिका आयशा जुल्का का आज जन्मदिन है। इनका जन्म 28 जुलाई 1972 को श्रीनगर में हुआ था। इनके पिता का नाम इन्दर कुमार जुल्का (भारतीय वायुसेना अधिकारी विंग कमांडर) और माता का नाम स्नेह जुल्का एवं बहन का नाम अपर्णा जुल्का है। नब्बे दशक के मशहूर अदाकारा आयशा जुल्का किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया और अपनी पहचान बनायी। उन्होंने हिंदी फिल्मों के साथ- साथ तेलेगु ,कन्नड़ और उड़िया फिल्मों में भी काम किया है। वे 90 के दशक सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस रहीं , उन्होंने वर्ष 1991 में रिलीज फिल्म ‘कुर्बान’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। हालांकि इस फिल्म को कुछ कमाल नही कर पायी लेकिन बड़ी बड़ी आंखों वाली इस एक्ट्रेस ने हर किसी का दिल जरूर जीत लिया। इस फिल्म के बाद इन्होंने फिल्म जो जीता वही शिकंदर में आमिर खान के अपोजिट साईन किया। यह फिल्म उस समय जबरदस्त हुई , इस फिल्म में आयशा के लुक को काफी पसंद किया गया। इस तरह आयशा का फिल्मी करियर ऊंचाइयों की ओर जाने लगा। इसके बाद एक्ट्रेस ने खिलाड़ी , वक्त हमारा है , दिल की बाजी जैसी कई फिल्मों में अक्षय कुमार के साथ काम किया , आयशा और अक्षय की जोड़ी हिट जोड़ियों में शामिल थी। आयशा के एक्टिंग करियर की बात करें तो उन्होंने हिंदी फिल्म जगत में कुर्बान (1991), जो जीता वही सिकंदर (1992) , खिलाड़ी (1992) , मेहरबान (1993) , दलाल (1993) , बलमा (1993) , वक्त हमारा है (1993) , रंग (1993) , संग्राम (1993 फिल्म) , जय किशन (1994) , और मासूम (1996) सहित कई फिल्मों में काम किया है।फिल्म की बात करें तो आयशा आखिरी बार वर्ष 2018 में फिल्म जीनियस में नजर आई थीं। एक समय अक्षय कुमार संग आयशा के अफेयर की खबरें भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं , हालांकि दोनो ने कभी इस खबर की पुष्टि नहीं की और साथ काम करते रहे। अक्षय के अलावा नाना पाटेकर संग भी आयशा का नाम जुड़ा था , हालांकि कोई भी रिश्ता शादी तक नही पहुंच सका। वहीं जब आयशा की जिंदगी में समीर वशी आये तो उन्होंने उनसे शादी कर ली। अपने केरियर के चरम होने के बावजूद भी इस अदाकारा ने अचानक से शादी कर हमेशा के लिये ग्लैमर दुनियां को अलविदा कह दिया।आयशा जुल्का के मुताबिक हर किसी की जिंदगी में एक वक्त ऐसा आता है , जब कहीं रुकने की जरूरत होती है। जब वह फिल्म उद्योग में सक्रिय थीं तो उन्हें कई पारियों में काम करना पड़ता था , इसलिये उन्हें अपने निजी जीवन और पेशेवर जीवन को संभालना मुश्किल था। यही वजह थी कि आयशा जुल्का ने अचानक फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया और वर्ष 2003 में कंस्ट्रक्शन टाइकून समीर वशि से शादी कर ली , इस समय वे अपने पति को उनके बिजनेस में मदद करती हैं। इसके अतिरिक्त आयशा ने सैमरॉक कंस्ट्रक्शन कंपनी , एक क्लोथिंग लाइन , एक स्पा और बौटिक रिजॉर्ट गोवा में खरीदा है , इन सबके अलावा आयशा सोशल कोज और एनिमल वेलफेयर के लिये भी काम करती हैं।इस समय आयशा जुल्का फिल्मों से दूर रहकर खुशहाली पूर्वक अपने परिवार के साथ शादीशुदा जिंदगी व्यतीत कर रही हैं। लोगों के मन में अक्सर ये सवाल आता है कि आयशा ने शादी के अठारह साल बाद भी आखिर बच्चे क्यों नहीं लिये ? आयशा ने हमेशा की तरह इंटरव्यू देते हुये मीडिया से इस बात पर एक बार फिर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि मेरे बच्चे नहीं हैं क्योंकि मैंने खुद कभी मां नहीं बनने का फैसला किया था। मैं अपना ज्यादातर समय अपने काम और समाज की सेवा में लगाती हूं। इसके साथ ही आयशा ने आगे कहा – मैं चाहती हूं कि मेरा फैसला पूरे परिवार के लिये अच्छा साबित हो। आयशा ने अपने पति की तारीफ करते हुये कहा वे बहुत अच्छे इंसान हैं जो एक खंभे की तरह उनके साथ मजबूती से खड़े हैं , मैं बहुत खुशनसीब हूं कि मुझे समीर जैसा जीवनसाथी मिला है। समीर ने मुझे वैसे ही रखा जैसा मैं रहना चाहती थी। उन्होंने जिंदगी के विभिन्न पड़ावों में मुझे अभिव्यक्ति की आजादी देकर मेरी जिंदगी को और भी बेहतर बनाया है , साथ ही मैं जो करना चाहती थी उसमें मेरा समर्थन किया। मुझ पर किसी भी तरह का दवाब नहीं बनाया और मेरे फैसले का सम्मान किया गया। बालीवुड में आने के सवाल पर आयशा ने कहा कि मैंने सिर्फ 80 के दशक में कुछ ब्यूटी कॉन्टेस्ट- मिस दिल्ली , मिस मसूरी जीते थे और ‘रेमंड’ के लिये कुछ एड किये थे। उस दौरान मेरी शूटिंग गौतम राज्यदक्ष कर रहे थे। उन्होंने ही मेरी इंडस्ट्री में तस्वीरें सर्कुलेट करवा दीं , जिसकी वजह से मुझे वर्ष 1989 में सलमान खान के साथ पहली फिल्म ‘कुर्बान’ मिली , उस दौरान मुझे नहीं पता था कि मेरी बॉलीवुड यात्रा इतनी लम्बी चलेगी। बालीवुड से दूर जाने के सवाल पर आयशा ने कहा है कि मैंने काफी यंग एज से काम करना शुरू कर दिया था। तो जब मेरी शादी हुई , उस दौरान मुझे एक नॉर्मल लाइफ चाहिये थी , मैंने उसे काफी एंजॉय किया। शादी के बाद बॉलीवुड से दूर रहना मेरे लिये एक अच्छा फैसला था।

Ravi sharma

Learn More →