छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश होंगे पीआर रामचंद्र

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

बिलासपुर — केरल हाईकोर्ट के सीनियर मोस्ट जस्टिस पीआर रामचंद्र मेनन छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के नए मुख्य न्यायाधीश होंगे। संभवत: प्रदेश के नए मुख्य न्यायाधीश मेमन सोमवार को छत्तीसगढ़ आ सकते हैं। सुप्रीमकोर्ट के कॉलेजियम ने पीआर रामचंद्र मेनन का नाम रिकमेंड किया था फिर राष्ट्रपति के अनुमोदन के बाद यह तय हुआ कि प्रदेश के सीजे पीआर रामचंद्र मेमन होंगे। गौरतलब है छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट चीफ जस्टिस अजय कुमार त्रिपाठी के राष्ट्रीय लोकपाल आयोग के सदस्य नियुक्त होने के बाद से जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा हाईकोर्ट में कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के तौर पर नियुक्त किए हैं। बता दें INH न्यूज़ ने गत 9 अप्रैल को प्रमुखता के सा​थ बताया था कि केरला हाईकोर्ट के सीनियर जस्टिस पीआर रामचंद्र मेनन छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस हो सकते हैं ।

Ravi sharma

Learn More →