छग में कल होनेवाली PET और PPHT की परीक्षा रद्द. मुख्यमंत्री ने किया खेद व्यक्त

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर — व्यापम की तरफ से कल दो मई को पीईटी और पीपीएचटी की होने वाली परीक्षा रद्द कर दी गयी है। तकनीकी खराबी की वजह से इन परीक्षाओं को रद्द किया गया है। दरअसल पिछले दो दिनों लगातार तकनीकी खराबी की वजह से प्रवेश पत्र डाऊनलोड नहीं हो पा रहा था। सर्वर में खराबी की वजह से लगातार परीक्षार्थियों को परेशानी झेलनी पड़ रही थी। इस कारण शिकायतों पर गंभीरता से विचार करते हुये व्यापम ने दोनों पालियों में होने वाली परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है। सर्वर ठीक होने के बाद परीक्षा की नयी तिथि का ऐलान किया जायेगा और नये प्रवेश पत्र भी अपलोड किये जायेंगे। व्यापम ने इसे लेकर सभी जिलों के नोडल अधिकारियों को सभी परीक्षा केंद्रों में परीक्षा रद्द होने की सूचना चस्पा करने और जानकारी प्रसारित करने का निर्देश दिया है ।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया ट्वीट कर लिखा है – पीईटी और पीपीएचटी प्रवेश परीक्षा के स्थगित होने से बच्चों को होने वाली परेशानी का अहसास मुझे है। मैं सभी बच्चों और उनके अभिभावकों से व्यक्तिगत तौर पर खेद व्यक्त करता हूं। इसके लिये ज़िम्मेदार अधिकारियों से जवाब तलब किया गया है। सुनिश्चित किया जायेगा कि भविष्य में ऐसा न हो।

Ravi sharma

Learn More →