छग के सभी कलेक्टर पहुँचे राजधानी,मतगणना प्रशिक्षण शुरु-रायपुर-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर — लोकसभा निर्वाचन-2019 के तहत प्रदेश के सभी 11 लोकसभा क्षेत्रों की मतगणना के लिये रिटर्निंग अधिकारियों, सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। छत्तीसगढ़ के सभी 27 कलेक्टर्स समेत सभी असिस्टेंट रिटर्निंग आफिसर रायपुर पहुँच चुके हैं।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने अधिकारियों को मतगणना के दौरान रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अब जबकि ईवीएम मशीन से अंतिम चक्र की मतगणना के पश्चात 5 VVPAT मशीनों की पर्चियों की गणना किया जाना है। ऐसे में समय और संसाधन का प्रबंधन बहुत आवश्यक है।रायपुर के सिविल लाईन स्थित नवीन विश्राम भवन के ऑडिटोरियम में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम मे प्रादर्श मतगणना केंद्र भी तैयार किया गया है।

प्रशिक्षण के दौरान अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ एस. भारतीदासन,संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी त्रय समीर विश्नोई, पद्मिनी भोई साहू तथा डॉ केआरआर सिंह, सभी ग्यारह लोकसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग ऑफिसर, प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के एक-एक सहायक रिटर्निंग ऑफिसर और सभी 27 जिलों के उप जिला निर्वाचन अधिकारी तथा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के प्रमुख अधिकारी शामिल हैं।

Ravi sharma

Learn More →