छग की बेटी ने केदारनाथ में की अन्नपूर्णा पात्र की नि:शुल्क शुरूआत

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

➖➖➖➖➖➖➖➖

केदारनाथ – केदारनाथ धाम में बाबा के दर्शन – पूजा करने हेतु श्रद्धालुओ की टोली निरंतर पहुंच रही है। केदारनाथ धाम में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिये बिलासपुर (छत्तीसगढ़) की बेटी अन्नपूर्णा तिवारी ने “अन्नपूर्णा पात्र” के नाम से नि:शुल्क भोजन सेवा कार्य प्रारंभ कर दिया है। उनके द्वारा संचालित यह सेवाकार्य ना केवल बिलासपुर बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के लिये गर्व एवं सम्मान की बात है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये बिलासपुर हाईकोर्ट में प्रैक्टिस कर रही अधिवक्ता अन्नपूर्णा तिवारी ने अरविन्द तिवारी को बताया कि केदारनाथ में आने – जाने वाले दर्शनार्थियों को प्राकृतिक समस्याओं के साथ-साथ अनेकों कारणों से कई बार भोजन प्रसाद की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इनसे निजात दिलाने हेतु बाबा केदारनाथ की असीम अनुकम्पा से उनके द्वारा भोजन प्रसाद की व्यवस्था की जा रही है। इस “अन्नपूर्णा पात्र” सेवा के अंतर्गत प्रतिदिन सुबह से शाम तक भंडारे में नि:शुल्क पुड़ी , सब्जी , दाल, चांवल वितरित की जा रही है जो बाबा केदारनाथ मंदिर के कपाट बंद होने तक अनवरत जारी रहेगी। अक्सर वृंदावन धाम पहुंचकर बांकेबिहारी जी की दर्शन पूजा करने वाली अन्नपूर्णा ने चर्चा के दौरान आगे बताया कि वे वर्ष 2019 में पहली बार बाबा केदारनाथ का दर्शन करने पहुंची थी। वहां जाते ही उनको अनुभूति हुई कि आज जो भी हमारे पास है , उसे हमें समाज को भी देना है। बाबा की प्रेरणा से ही उन्होंने यह सेवाकार्य शुरू किया है। बाबा की कृपा से वे अब इस अन्नपूर्णा पात्र सेवा को निकट भविष्य में केदारनाथ के अलावा वाराणसी और उज्जैन में भी शुरू करना चाहती हैं। यहां बताना लाजिमी होगा कि केदारनाथ में शुरू हुये इस भंडारे का पहला भोजन भी छत्तीसगढ़ अंबिकापुर उदयपुर के रहने वाले श्रद्धालुओं ने प्राप्त किया , जिन्होंने बीडियो के माध्यम से अन्नपूर्णा तिवारी का धन्यवाद किया।

Ravi sharma

Learn More →