चार होनहार विद्यार्थियों को मिला सवा-सवा लाख रूपये-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर — मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज मंत्रालय (महानदी भवन) में नक्सल प्रभावित जिले दंतेवाड़ा के छू-लो-आसमान योजना के तहत भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान में प्रवेश के लिये क्वालिफाई करने वाले चार होनहार विद्यार्थियों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने इन विद्यार्थियों को एन.एम.डी.सी. की ओर से सवा-सवा लाख रूपये का चैक प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य के लिये बधाई और शुभकामनायें दी। गौरतलब है कि इन बच्चों को एन.एम.डी.सी. और जिला प्रशासन दंतेवाड़ा की महात्वाकांक्षी योजना छू-लो-आसमान के तहत इंजिनियरिंग और. मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं के लिये कोचिंग दी गई थी।

Ravi sharma

Learn More →