चक्रवाती तूफान से सामना करते बच्ची ने लिया जन्म , नाम पड़ा फेनी- ओड़िशा के…

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

भुवनेश्वर – चक्रवाती तूफान “फेनी” शुक्रवार को ओड़िशा के लिये तबाही जैसा मंजर लेकर आया जिसके चलते जन धन की भी हानि हुई । लेकिन इसी चक्रवाती तूफान के कहर का सामना करती हुई कल सुबह ग्यारह बजे भुवनेश्वर के चिकित्सालय में एक बच्ची ने जन्म लिया जिसका नामकरण तूफान के नाम पर ही “फेनी” किया गया ।
गौरतलब है कि भारी बारिश और करीब 225 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से प्रचंड हवाओं के साथ चक्रवाती तूफान फेनी कल शुक्रवार को सुबह उड़ीसा तट पर दस्तक दिया था । इस भयंकर तूफान के आने से कई जगहों के असंख्य पेंड़ पौधे उखड़ गये , असंख्य झोपड़ियाँ तबाह हो गयी और कई लोगों के मरने की खबर भी आयी । जिसके चलते करीब बारह लाख लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुँचाया गया । नुकसान का सही आँकलन समाचार लिखने तक नही हो पाया है । इन सभी दुखद घटनाओं के साथ उड़ीसा से एक सुखद समाचार भी आयी । कल सुबह ग्यारह बजे चक्रवाती तूफान का सामना करते हुये भुवनेश्वर के मंचेश्वर रेल्वे अस्पताल में कोच रिपेयर कारखाने में हेल्पर की काम करने वाली महिला ने अपनी पहली बेटी को जन्म दिया। इस मौके को यादगार बनाने के लिये ही इस बच्ची का नाम चक्रवाती तूफान के नाम पर ही “फेनी” रखा गया। माँ और बेटी दोनों एकदम स्वस्थ हैं । सभी चिकित्सालय कर्मी इस नवजात शिशु को गोद में लेकर सेल्फी ले रहे हैं और इसकी जानकारी मिलते ही आसपास के लोग काफी संख्या में इस बच्ची को देखने अस्पताल पहुँच रहे हैं ।

Ravi sharma

Learn More →