घात लगाकर किये उग्रवादी हमले में विधायक समेत ग्यारह की मौत-नईदिल्ली-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

नई दिल्ली – अरुणाचल प्रदेश में उग्रवादियों ने सत्तारुण पार्टी एनपीपी के विधायक तिरोंग अबो, उनके दो सुरक्षाकर्मियों समेत 11 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. मामला तिरप जिले का है. बताया जा रहा है कि अबोह अपने विधानसभा क्षेत्र से वापस लौट रहे थे. उनके साथ उनके सुरक्षा कर्मी और कुछ लोग भी साथ थे. जैसे ही उनका वाहन बोगापानी गांव के निकट पहुंचा तो उग्रवादियों ने उन पर गोलियां चला दी. जिससे मौके पर ही सभी की मौत हो गई ।

एनपीपी अध्यक्ष और मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड पी संगमा ने कहा कि एनपीपी इस घटना में अपने विधायक तिरोंग अबो (अरुणाचल प्रदेश) और उनके परिजनों की मौत से स्तब्ध और दुखी है और वे इस दुर्दांत हमले की निंदा करते हैं और पीएमओ एवं राजनाथ सिंह से हमले की इस घटना के जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई करने की मांग करते हैं।

गृह राज्य मंत्री किरन रिजिजू ने ट्वीट कर कहा, “अरुणाचल प्रदेश के विधायक श्री तिरोंग अबोह समेत 11 लोगों की क्रूरतापूर्ण हमले के बाद हत्या से बेहद दुखी हूं. जो भी लोग इस कायराना हमले के लिए जिम्मेदार हैं उनके खिलाफ सबसे कड़ी कार्रवाई की जायेगी ।

Ravi sharma

Learn More →